scriptNow Coal India will make electricity from sun, not coal | Rajasthan: अब कोयले नहीं सूरज से बिजली बनाएगा कोल इंडिया, 1190 मेगावाट का सोलर प्लांट, एमओयू आज | Patrika News

Rajasthan: अब कोयले नहीं सूरज से बिजली बनाएगा कोल इंडिया, 1190 मेगावाट का सोलर प्लांट, एमओयू आज

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 11:46:18 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

बिजलीघरों में कोयला सप्लाई करने वाली कंपनी कोल इंडिया अब प्रदेश में सोलर प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी बीकानेर में राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से बनाए जा रहे सोलर पार्क में ही 1190 मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाएगी, जिस पर 5400 करोड़ का निवेश होगा।

Solar Plant
Solar Plant

बिजलीघरों में कोयला सप्लाई करने वाली कंपनी कोल इंडिया अब प्रदेश में सोलर प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी बीकानेर में राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से बनाए जा रहे सोलर पार्क में ही 1190 मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाएगी, जिस पर 5400 करोड़ का निवेश होगा। इससे हर साल 208 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन होगा। इसके लिए केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी गुरुवार को जयपुर आ रहे हैं। जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में उत्पादन निगम और कोल इंडिया के बीच गुरुवार को एमओयू होगा। बिजलीघरों में कोयला संकट के बीच केन्द्रीय कोयला मंत्री का जयपुर आना भी चर्चा का विषय है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.