scriptअब वॉट्सएप पर ब्लॉक करना आसान | Now easy to block on Whats App | Patrika News

अब वॉट्सएप पर ब्लॉक करना आसान

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2019 09:44:02 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

ब्लॉक करने के बाद आएगा नोटिफिकेशन

अब वॉट्सएप पर ब्लॉक करना आसान

अब वॉट्सएप पर ब्लॉक करना आसान

सोशल मैसेजिंग एप वॉट्सअप पिछले समय से बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ खास बदलावों में लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सएप अपने नए बीटा वर्जन में नए फीचर्स के बदलावों को लेकर वर्क कर रहा है। यह जानकारी मिली है कि फेसबुक की ओनरशिप वाला वॉट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द कुछ नए फीचर्स लाने वाला है। नए बीटा अपडेट वर्जन 2.19.332 में दो नए फीचर्स बीटा टेस्टर्स को दिए गए हैं। जिसमें यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि यूजर्स को परेशान करने वाले कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक कर दिया जाए। इससे पहले आईफोन बीटा वर्जन 2.19.120.20 में नए आइकन और प्रोफाइल फोटो लोगो जैसे बदलाव देखने को मिले थे। यह जानकारी मिल रही है कि जल्द ही यह फीचर स्टेबल अपडेट के साथ आ सकते हैं। एक्सपट्र्स से मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सएप का एक नया फीचर लेटेस्ट बीटा अपडेट में दिखा है। ॅएक रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप एक नया फीचर डिवेलप कर रहा है, जो आपको दिखाएगा कि कब आपने किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक या अनब्लॉक किया। जब भी आप किसी यूजर को ब्लॉक करेंगे तो आपके चैट विंडो में एक बबल लेबल के तौर पर दिखेगा, जिसमें आपके ब्लॉक्ड होने की सूचना दी जाएगी। ऐसा ही किसी यूजर को अनब्लॉक करने पर भी होगा। इसके अलावा दूसरा फीचर आपके ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स को एक लिस्ट के तौर पर जनरेट करने का काम करेगा। यह फीचर ऑटोमैटिकली आपकी ओर से ब्लॉकि किए गए कॉन्टैक्ट्स को अलग.अलग क्राइटेरिया या कैटेगरी में अरेंज कर देगा। इसका मतलब है कि किसी बिजनस से जुड़ा कॉन्टैक्ट ब्लॉक किए जाने पर दूसरे सेक्शन में दिखेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अरेंजमेंट ऑटोमैटिक होगाए, यानी कि यूजर को मैनुअली कॉन्टैक्ट को बिजनस कॉन्टैक्ट नहीं सेट करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो