scriptराजसी शान और शौकत के लिए ही नहीं बल्कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी फेमस हैं राजस्थान | Now enjoy the adventure sports during Rajasthan tour | Patrika News

राजसी शान और शौकत के लिए ही नहीं बल्कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी फेमस हैं राजस्थान

locationजयपुरPublished: Jul 31, 2018 04:28:26 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

tourist

अब राजस्थान भ्रमण के दौरान लीजिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का मज़ा

जयपुर. राजस्थान का राजसी ठाठ-बाठ यहां की ऐतिहासिक धरोहर, सुन्दर किले, खान-पान पर्यटकों को खासा आकर्षित करता हैं। जब भी राजस्थान भ्रमण की बात आती हैं, तो सबके दिमाग में सबसे पहले यहां के किले, रेगिस्तान,रंग-बिरंगी वेशभूषा और दाल-बाटी चूरमा ही आता हैं। लेकिन इन सब के अलावा भी राजस्थान में ऐसी बहुत सी चीज़े है, जिनके बारे में कम ही लोगो को जानकारी है। राजस्थान भ्रमण के दौरान आप यहां के धोरो की खुशबू के साथ-साथ आप एडवेंचर स्पोर्ट्स और बाकी एक्टिविटीज़ का भी मज़ा ले सकते हैं।
1 . अगर आपको एडवेंचर पसंद हैं तो आप जैसलमेर में आप ड्यूने बाशिंग यानी डेज़र्ट सफारी का मज़ा ले सकते हैं।

2. कारो का शौक रखने वाले लोग जयपुर में होने वाली शाही विंटेज कार रैली का लुफ्त उठा सकते हैं। इस रैली का आयोजन हर साल जनवरी के महीनें में किया जाता हैं। रैली में सबसे लोकप्रिय विंटेज कारों का प्रदर्शन किया जाता है।
3. राजस्थान में एलेफेंट राइड्स के बारे में तो आपने सुना होगा और की भी होंगी, लेकिन जयपुर में आपको एलीफैंट पोलो देखने को भी मिलेगा, जो अपने आप में काफी मनोरंजक हैं।

4. वाटर स्पोर्ट्स के शौकीन लोग उदयपुर में स्पीड बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं।
5 . ट्रेकिंग का शौक रखने वाले लोग अलवर के सरिस्का में अपना यह शौक पूरा कर सकते हैं।

6 . इतना ही नहीं अलवर के नीमराणा में फ्लाइंग फॉक्स और ज़िप राइडिंग जैसे एडवेंचर का मज़ा ले सकते हैं।
7 . टूरिस्ट माउंट आबू स्थित नक्की झील पर पोनी राइड का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

8 .इतना ही नहीं अगर आपको स्काई डाइविंग का मज़ा लेना हैं तो आप अजमेर के किशनगढ़ में इसका आनंद ले सकते हो । राजस्थान में एक मात्र किशनगढ़ में ही स्काई डाइविंग कराई जाती हैं।
इसके आलावा भी बहुत से ऐसी मनोरंजक एक्टिविटी जिनका मज़ा आप राजस्थान में ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो