scriptअब थंब और फेस से खुलेगा गूगल पे | Now Google will open on thumb and face | Patrika News

अब थंब और फेस से खुलेगा गूगल पे

locationजयपुरPublished: Nov 03, 2019 10:19:21 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

ऑनलाइन पेमेट के लिए फीचर हुआ रोलआउट

अब थंब और फेस से खुलेगा गूगल पे

अब थंब और फेस से खुलेगा गूगल पे


जयपुर. जैसे- जैसे टेक्नोलॉजी का डवलपमेंट हो रहा है। लोग के लिए चीजें आसान हो रही है। वहीं आईटी सेक्टर भी लगातार यह कोशिश कर रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा आसान सुविधाओं की ओर बढ़े। ऐसा ही कुछ अब गूगल की ओर से किया गया है। दरअसल गूगल पे यूजर्स अब उंग्ली के निशान या फिर चेहरा दिखाकर भी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। कंपनी ने बॉयोमेट्रिक सिक्योरिटी अपनी एप 2.10.0 वर्जन को पर इस फीचर को जोड़ दिया है। इससे पहले यूजर्स सिर्फ पिन एंट्री के जरिए ही ट्रांजेक्शन कर सकते थे। एक टेक वेवसाइट से मिली जानतकारी के अनुसार इस नए फीचर के साथ यूजर्स अब जल्दी आसानी और पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से सुरक्षा के साथ ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि इससे पैसों का ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा सिक्योर होगा।हालांकि पिन एंट्री भी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर थी लेकिन इसमें कोई भी सेंध लगा सकता है क्योंकि यह अनुमानित और क्रैक की जा सकती है। पिन एंट्री यूजर फ्रेंडली भी होती है। कंपनी ने हाल में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को एंड्रायड 10 पर जोड़ था जिसे अब ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम गूगल पे के लिए रोलआउट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिर्फ पैसे ट्रांसफर करने के लिए दिया गया है। गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इसक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि गूगल एंड्रायड 9 पर भी इस फीचर को जोडऩे की प्लानिंग कर रही है। वहीं अभी तक यह भी साफ नहीं है कि पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स भी इस फीचर का लुत्फ उठा सकेंगे या नहीं। बता दें कि फिलहाल यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है। गूगल प्ले इंडिया यूजर्स अभी भी यूपीआई पिन ऑथेंटिकेशन के जरिए ही ट्रांजेक्शन करेंगे। लेकिन यह भी जानकारी मिली है कि जल्द ही इंडियन यूजर्स के लिए भी यह सुविधा जारी की जाएगी, ताकि वो भी आसानी से अपने ट्रांजिक्शन को पूरा कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो