टीम भावना से कार्य करने का ही परिणाम है कि वर्ष 2021-22 के दौरान नए प्लॉटों तैयार करने, प्लॉटों की नीलामी और राजस्व संग्रहण में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस गति को चालू वित्तीय वर्ष में भी बनाए रखा जाएगा। एसीएस डॉ. अग्रवाल ने सतर्कता विंग के पुनर्गठन सहित विभाग के पुनर्गठन के प्रस्तावों को अंतिम रुप देकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पांच विभाग के संयुक्त जांच अभियान की प्रगति की भी जानकारी ली। बैठक में उप सचिव राजेन्द्र शेखर मक्कड़, नीतू बारुपाल, डीएलआर गजेन्द्र सिंह, ओएसडी महावीर प्रसाद मीणा, अतिरिक्त निदेशक बीएस सोढ़ा, एसजी सुनील वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
एक एलएनटी की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। जेसीबी और डंपर 25 से 30 लाख रुपए में आते हैं। हैरानी की बात यह है कि जेसीबी, डंपर और ट्रक पकड़े जाते हैं। कई बार एलएनटी भी पकड़ी गई लेकिन, मालिक कभी भी इन्हें छुड़वाते नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिप्सम के इस धंधे में कितनी कमाई है।