अब जयपुर में होने लगी अवैध अफीम की खेती
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई कर एक को किया गिरफ्तार

जयपुर
जयपुर में अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने जोबनेर थाना क्षेत्र में एक खेत में छापा मारकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां से एक को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर खेती को नष्ट करवाया है। जिला जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गेहूं और सरसों के खेत की आड़ में इस खेती को किया जा रहा था। पुलिस को अफीम की अवैध रूप से खेती होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीमों का गठन कर आरपीएस सुनील शर्मा के निर्देशन में देर रात छापेमारी की गई। पुलिस की छापेमारी में मौके पर अफीम की खेती मिली। पुलिस ने मौके से सैकड़ों की संख्या में अफीम के पौधों को बरामद किया है। सभी में फूल भी लगे हुए थे। जिनसे कुछ ही समय बाद अफीम तैयार की जा सकती थी। मौके से खेती करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि यह अफीम जयपुर शहर में सप्लाई होने थी। लेकिन पुलिस ने पहले ही कार्रवाई कर दी। एसपी जिला ग्रामीण ने बताया कि जोबनेर थाना इलाके में स्थित गांव भोजपुरा खुर्द में जाकर दानाराम के संदिग्ध खेत पर जाकर छापा मारा। जहां पर पुलिस दल को गेहूं व सरसों की फसल के बीच में भारी मात्रा में अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की पैदावार मिली। जिसमे संबंध में हल्का पटवारी को मौके पर ही बुलाकर खेत के स्वामित्व के बारे में जानकारी ली गई। तो यह खेत दाना राम पुत्र श्री कुम्भाराम उम्र-45 का निकला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर फसल को जब्त कर लिया। पुलिस टीम ने पौधो की गणना की तो इनकी मात्रा 24 हजार 708 मिली। जिना वजन 154 किलो 800 ग्राम है। जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज