scriptNow in RGHS OPD patient not get injection of more than 100 rupees | अब आरजीएचएस ओपीडी में अब नहीं लगेंगे 100 रुपए से ज्यादा के इंजेक्शन | Patrika News

अब आरजीएचएस ओपीडी में अब नहीं लगेंगे 100 रुपए से ज्यादा के इंजेक्शन

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2023 09:29:12 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में ओपीडी इंजे€शनों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सरकारी कर्मियों-पेंशनर्स को डे केयर या अस्पताल में भर्ती होकर ही इंजे€शन लगवाने पड़ रहे हैं। इसके तहत सभी एंटिबायोटिक और कैंसर, किडनी, हृदय व अन्य रोगों के इंजे€शन अब अस्पताल मे ही लगवाए जा सकेंगे। 13 इंजे€शन को छोड़कर सब बंद कर दिए गए हैं।

RGHS यो
RGHS

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में ओपीडी इंजे€शनों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सरकारी कर्मियों-पेंशनर्स को डे केयर या अस्पताल में भर्ती होकर ही इंजे€शन लगवाने पड़ रहे हैं। इसके तहत सभी एंटिबायोटिक और कैंसर, किडनी, हृदय व अन्य रोगों के इंजे€शन अब अस्पताल मे ही लगवाए जा सकेंगे। 13 इंजे€शन को छोड़कर सब बंद कर दिए गए हैं। इनमें इंसुलिन और 100 रुपए से कम के इंजे€शन शामिल हैं। ऐसे आरजीएचएस प्रशासन का तर्क, ओपीडी इंजे€शनों में अनियमितता हो रही थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.