जयपुरPublished: Mar 19, 2023 11:58:52 am
Anand Mani Tripathi
Rajasthan New district : राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के साथ ही तहसील और कस्बों को उनमें शामिल कराने या पुराने जिले में ज्यों का त्यों रखवाने के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है।
Rajasthan New district : राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के साथ ही तहसील और कस्बों को उनमें शामिल कराने या पुराने जिले में ज्यों का त्यों रखवाने के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है। इस काम के लिए कुछ जगह विधायक खुद ही सामने आ गए हैं, तो कुछ जगह कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के यहां गुहार लगाना शुरू कर दिया है। अब राज्य सरकार के लिए जिलों की सीमा तय करना भी चुनौती होगा। इसमें अभी समय लगता दिख रहा है, लेकिन जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ती जाएंगी।