scriptNow in the rajasthan new districts there is a storm of protest | Rajasthan New district : नए जिलों में अब विरोध की आफत, दूदू से बगरू बना रहा दूरी, भीनमाल की सांचोर में नहीं दिलचस्पी भाया जालोर | Patrika News

Rajasthan New district : नए जिलों में अब विरोध की आफत, दूदू से बगरू बना रहा दूरी, भीनमाल की सांचोर में नहीं दिलचस्पी भाया जालोर

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2023 11:58:52 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Rajasthan New district : राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के साथ ही तहसील और कस्बों को उनमें शामिल कराने या पुराने जिले में ज्यों का त्यों रखवाने के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है।

727b72e9_827328_p_15_mr.jpg

Rajasthan New district : राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के साथ ही तहसील और कस्बों को उनमें शामिल कराने या पुराने जिले में ज्यों का त्यों रखवाने के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है। इस काम के लिए कुछ जगह विधायक खुद ही सामने आ गए हैं, तो कुछ जगह कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के यहां गुहार लगाना शुरू कर दिया है। अब राज्य सरकार के लिए जिलों की सीमा तय करना भी चुनौती होगा। इसमें अभी समय लगता दिख रहा है, लेकिन जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ती जाएंगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.