scriptNow Jowar-Bajra-Ragi and Maize will be available in PDS Food Quota | अब PDS Grain कोटे में मिलेगा ज्वार-बाजरा-रागी और मक्का | Patrika News

अब PDS Grain कोटे में मिलेगा ज्वार-बाजरा-रागी और मक्का

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 06:44:52 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Now Jowar-Bajra-Ragi and Maize will be available in Food Quota : केंद्र खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को गेहूं-चावल के साथ मोटा अनाज भी देने की तैयारी में है।

Maize will be available in Food Quota
Maize will be available in Food Quota

Now Jowar-Bajra-Ragi and Maize will be available in Food Quota : केंद्र खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को गेहूं-चावल के साथ मोटा अनाज भी देने की तैयारी में है। गेहूं के बदले आंशिक तौर पर पीडीएस सिस्टम के तहत लाभार्थियों को मोटा अनाज दिया जा सकता है, जिसमें ज्वार-बाजराआदि शामिल हैं। केंद्र को इस साल 20 लाख टन मोटे अनाज की सरकारी खरीद होने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश सहित छह राज्यों ने भी खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत मोटे अनाज से गेहूं को रीप्लेस करने में दिलचस्पी दिखाई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.