scriptराहत भरी खबर! ट्रेन के लिए घंटों नहीं करना पड़ेगा इंतजार, ट्रेन के लेट होते ही आपके मोबाइल पर आएगा मैसेज | Now Message will come on mobile as soon as Train late | Patrika News

राहत भरी खबर! ट्रेन के लिए घंटों नहीं करना पड़ेगा इंतजार, ट्रेन के लेट होते ही आपके मोबाइल पर आएगा मैसेज

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 12:41:22 pm

Submitted by:

dinesh

अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए आपको घंटों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। रेलवे आपको मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताएगा कि ट्रेन कितनी देर में आपके स्टेशन पर पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन की यह सेवा हाल ही में शुरू की गई है…

train_1.jpg

file photo

जयपुर। अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए आपको घंटों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। रेलवे आपको मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताएगा कि ट्रेन कितनी देर में आपके स्टेशन पर पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन की यह सेवा हाल ही में शुरू की गई है। अमूमन लोग ट्रेन में बैठने के लिए आधा या एक घंटे पहले ही पहुंच जाते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि ट्रेन देरी से आएगी। इस स्थिति में उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ता है। इससे जनता को राहत देने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। रिवर्जेशन करवा कर यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल पर ट्रेन के लेट होते ही तुंरत मैसेज के माध्यम से भेजी जा रही है। इसमें बताया जाता है कि संबंधित स्टेशन पर ट्रेन कितने बजे पहुंचेगी। इसके अलावा अन्य यात्री मोबाइल के एसएमएस बॉक्स पर ट्रेन स्पॉट और ट्रेन नंबर लिखकर 139 पर भी एसएमएस भेज सकते है। जिससे ट्रेन की लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें

पॉलीथिन कैरी बैग के खिलाफ चलेगा अभियान, निर्माण एवं व्यापार करने वालों पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें

होली पर कोरोना का असर! चाइनीज पिचकारी-मुखौटों का स्टॉक सीमित, अब भारत में बनी पिचकारी से गुलजार होगा बाजार


कोलकाता-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन
वहीं दूसरी ओर अजमेर में आयोजित 808 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन कोलकाता-अजमेर-कोलकाता (1 ट्रिप ) उर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 03137 कोलकाता-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को कोलकाता से सुबह 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे जयपुर होते हुए शाम 5.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। उधर, से यही गाड़ी संख्या 03138 2 मार्च को रात सवा बारह बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे कोलकाता पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो