Jaipur Traffic News: शहर में अब नहीं लगेगा जाम, सड़कों पर फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन, देखें वीडियो
जयपुरPublished: Sep 21, 2023 12:47:12 pm
रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किग फेज-2 की सौगात मिलने के साथ ही यहां 1530 चौपहियां वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी


रामनिवास बाग पार्किंग @ जयपुर
जयपुर। राजधानी जयपुर के विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन घंटों जाम में फंसने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किग फेज-2 की सौगात मिलने के साथ ही यहां 1530 चौपहियां वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। यहां दो मंजिला भूमिगत पार्किंग बनाई गई है। इस काम के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 94.95 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इससे 49,680 वर्गमीटर क्षेत्रफल (दो मंजिला) में पार्किंग का निर्माण कार्य करवाया गया। इसका शिलान्यास 11 अप्रेल 2021 को किया गया।