scriptअब टीचर्स रोटेशन में देंगे स्कूल में हाजिरी | Now teachers will give attendance in school in rotation | Patrika News

अब टीचर्स रोटेशन में देंगे स्कूल में हाजिरी

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2021 09:50:14 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

अब घर घर जाकर पढ़ाएंगे शिक्षकशिक्षा विभाग के आदेश7 जून से शिक्षक देंगे स्कूल में हाजिरीरोटेशन में स्कूल आएंगे शिक्षकआठ जून से आधे शिक्षक आएंगे स्कूलआधे फील्ड में रहकर बच्चों को पढ़ाएंगेकौन टीचर कब आएगा प्रिंसिपल तय करेगा रोटेशनऑफलाइन क्लास पर अभी रहेगी पाबंदीसोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ा जाएगा बच्चों को, ऑनलाइन स्टडी पर फोकस

अब टीचर्स रोटेशन में देंगे स्कूल में हाजिरी

अब टीचर्स रोटेशन में देंगे स्कूल में हाजिरी



जयपुर।
कोविड को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गईं, बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन सात जून से टीचर्स को स्कूल आना होगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक 7 जून से टीचर्स स्कूल आएंगे फिर आठ जून से शिक्षकों का रोटेशन तय किया जाएगा। आठ जून से आधे शिक्षक स्कूल आएंगे तो शेष को अगले दिन स्कूल आना होगा। कौन शिक्षक कब आएगा यह तय करने की जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होगी। यानी रोटेशन से आधे शिक्षक स्कूल आएंगे तो आधे शिक्षक फील्ड में ड्यूटी करेंगे।
फील्ड में रहने वाले शिक्षकों का दायित्व
: प्रवेशोत्सव के लिए पुराने विद्यार्थियों से सम्पर्क करना।
: नामांकन बढ़ोतरी के लिए उन्हें स्कूल से जोडऩा।
: विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करना
: अभिभावकों से संवाद कर उन्हें विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं मिड डे मील, निशुल्क पाठ्यपुस्तक, स्कॉलरशिप आदि की जानकारी देना।
: अभिभावकों को स्माइल व्हाट्सग्रुप से जोडऩा, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़ा जा सके।
स्कूल में रहने वाले शिक्षक का दायित्व
: कक्षाओं का रजिस्टर बनाना, जो बच्चे प्रमोट हो गए उन्हें अगली कक्षा में दिखाना
: विद्यार्थियों को क्रमोन्नति प्रमाणपत्र देना
: स्माइल कार्यक्रम के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाना।
: शाला दर्पण पर स्माइल मॉडयूल अपडेट करना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो