scriptअब 19 मार्च तक भर सकेंगे एग्जामिनेशन फॉर्म | Now the examination form will be filled till March 19 | Patrika News

अब 19 मार्च तक भर सकेंगे एग्जामिनेशन फॉर्म

locationजयपुरPublished: Mar 10, 2021 08:26:22 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

विवि प्रशासन ने तिथि बढ़ाई500 रुपए देनी होगी लेट फीस

अब 15 मार्च तक भर सकेंगे एग्जामिनेशन फॉर्म

अब 19 मार्च तक भर सकेंगे एग्जामिनेशन फॉर्म


राजस्थान विवि और उससे संबद्ध व संघटक कॉलेजों की सभी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अब 19 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। विवि प्रशासन ने लेट फीस 500 रुपए के साथ आवेदन करने की तिथि को 19 मार्च तक आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में बीए, बीएससी, बीकॉम पास कोर्स और ऑनर्स के प्राइवेट और रेगुलर स्टूडेंट्स, पूर्व छात्र, बीएससी होमसाइंस, बायोटेक, बीसीए, बीबीए, बीपीए, बीम्यूजिक विजुअल आट्र्स, बी डिजाइन फस्र्ट सैकेंड और थर्ड पार्ट के विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन के लिए 500 रुपए लेट फीस देनी होगी। सभी पीजी प्रीवियस और फाइनल के नियमित, पूर्व छात्र और प्राइवेट स्टूडेंट्स के साथ ही एक वर्षीय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, एमकॉम इन एमएचआरएम प्रथम और सैकेंड पार्ट के परीक्षार्थियों के साथ ही बीए, बीएससी एडिशनल, एडऑन कोर्स और मॉडर्न यूरोपियन लैग्वेंज के परीक्षार्थियों के लिए विवि प्रशासन ने लेट फीस के साथ आवेदन करने की तिथि 19 मार्च निर्धारित की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो