अब सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगी लाइब्रेरी
विद्यार्थी परिषद ने की लाइब्रेरी का समय बढ़ाए जाने की मांग
किया लाइब्रेरी डायरेक्टर का घेराव
Published: 04 Mar 2021, 09:38 PM IST
विद्यार्थी परिषद ने की लाइब्रेरी का समय बढ़ाए जाने की मांग
किया लाइब्रेरी डायरेक्टर का घेराव
अब सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगी लाइब्रेरी
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) की सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library) का समय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लाइब्रेरी के डायरेक्टर एसएल शर्मा का घेराव किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि लाइब्रेरी का समय आगामी 24 घंटे में नहीं बढ़ाया गया तो परिषद के कार्यकर्ता लाइब्रेरी में ताला लगा देंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना था कि विवि के छात्र लाइब्रेरी में पढऩा चाहते हैं लेकिन लाइब्रेरी के जल्द बंद हो जाने के कारण उन्हें अतिक्ति समय नहीं मिल पाता यदि लाइब्रेरी रात तक खुली रहेगी तो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को आसानी हो सकेगी। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद विवि प्रशासन ने लाइब्रेरी का समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज