scriptराज्य में अब स्कूल शिक्षा परिषद करेगी कार्य – मंत्री डोटासरा | Now the School Education Council will work in the state - Minister | Patrika News

राज्य में अब स्कूल शिक्षा परिषद करेगी कार्य – मंत्री डोटासरा

locationजयपुरPublished: Jul 28, 2020 07:50:49 pm

Submitted by:

Ashish

प्रदेश में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 वीं तक के समेकित विकास के लिए अब ‘राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद’ ( ‘Rajasthan School Education Council ) कार्य करेगी।

Now the School Education Council will work in the state - Minister

राज्य में अब स्कूल शिक्षा परिषद करेगी कार्य – मंत्री डोटासरा

जयपुर
‘Rajasthan School Education Council : प्रदेश में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 वीं तक के समेकित विकास के लिए अब ‘राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद’ ( ‘Rajasthan School Education Council ) कार्य करेगी। राजस्थान कौंसिल ऑफ एलिमेंट्री एजूकेशन और राजस्थान कौंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को एकीकृत करते हुए अब इनके स्थान पर ‘राजस्थान कौंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन’ का गठन किया गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Education Minister Govind Singh Dotasara ) की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित कमेटी रूम में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस निर्णय पर विधिवत सहमति जताते हुए निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि प्रदेश में अब प्री से उच्च माध्यमिक स्कूल शिक्षा के लिये अब एक ही संस्था कार्य करेगी। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एकीकृत स्कूल शिक्षा योजना के क्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् एवम राजस्थान प्रारम्भिक परिषद् में करने के प्रस्ताव को मंगलवार को विधिवत अनुमोदित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत अब परिषद् के वर्तमान विधान में संशोधन कर उसके स्थान पर भारत सरकार के निर्देषानुसार प्रस्तावित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् का विधान अंगीकार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों परिषदों के उद्देश्यों एवं गतिविधियों को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् में समाहित किया गया है। बैठक में मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, स्कूल शिक्षा विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल, शासन सचिव, जनजातीय विकास विभाग गायत्री राठौड़, राज्य परियोजना निदेशक बी. एल. मीणा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो