scriptअब स्टीकर से पता चलेगा वाहन कितने साल पुराना…! | Now the sticker will show how old the vehicle is... | Patrika News

अब स्टीकर से पता चलेगा वाहन कितने साल पुराना…!

locationजयपुरPublished: Aug 18, 2022 12:41:36 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

यदि आपकी पेट्रोल या डीजल गाड़ी काफी पुरानी हो चुकी है तो उस पर अब स्टीकर लगेगा। स्टीकर का रंग यह बताएगा कि आपकी गाड़ी कितने साल पुरानी है।

msg4931अब स्टीकर से पता चलेगा वाहन कितने साल पुराना...!17729-115665.jpg

अब स्टीकर से पता चलेगा वाहन कितने साल पुराना…!

जयपुर। यदि आपकी पेट्रोल या डीजल गाड़ी काफी पुरानी हो चुकी है तो उस पर अब स्टीकर लगेगा। स्टीकर का रंग यह बताएगा कि आपकी गाड़ी कितने साल पुरानी है। जी हां, दरअसल परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच से जुड़े नियमों में संशोधन किया है। इन नियमों के अनुसार अब डीजल से चलने वाली 10 वर्ष पुरानी गाड़ी और पेट्रोल से चलने वाली 15 वर्ष पुरानी गाड़ी पर स्टीकर लगाया जाएगा।
संशोधन के अनुसार प्रदूषण केंद्रों पर वाहनों की जांच करते समय वाहनों पर पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों का कोड स्टीकर लगाया जाएगा। कलर कोड स्टीकरों में 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों के प्रदूषण जांच प्रमाण पत्रों का रंग गुलाबी और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों के प्रदूषण जांच प्रमाण पत्रों का रंग पीला होगा। साथ ही इनके स्टीकर्स को गाड़ी की विंड स्क्रीन पर चस्पा किया जाएगा। जिससे यह पता चलेगा कि गाड़ी 10 या 15 साल पुरानी है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने सभी प्रादेशिक एवं जिला परिवहन अधिकारियों गाइडलाइन जारी की है।

रील उपलब्ध करवाएगा स्टेशनरी
इधर, प्रदूषण जांच केंद्रों पर काम आने वाला प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, स्टीकर आदि स्टेशनरी अब रील की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। यह अधिकृत जांच केंद्रों को उसकी ओर से स्मोक मीटर के प्रोटोकॉल मैचिंग के बाद आवंटित की जाएगी। ऑफलाइन प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र के लिए प्रि-प्रिंटेड प्रमाण पत्र या स्टेशनरी रील द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो