मौके पर हो सकेगी कार्रवाई ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों में कार्रवाई करने के लिए कोरोना काल में पुलिस को चालक को उसका ब्लड टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था। अब फिर से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग कर मौके पर ही ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की जा सकेगी।
गाड़ी होगी जब्त शहर में दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डीसीपी श्वेता धनखड़ ने इस पर सख्ती से चालान करने के निर्देश दिए हैं। शराब पीने वाले वाहन चालकों की गाड़ी को जब्त किया जाएगा। इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसका असर दिखने भी लगा है। धनखड़ ने बताया कि शराब पीने वाले व्यक्ति ना केवल खुद की जान को संकट में डालता है बल्कि वह दूसरे की जान भी ले सकता है। हादसा हो जाने से पूरा परिवार बिखर जाता है। लिहाजा शराब पीकर वाहन चलाने वालों को कोई रियायत नहीं दी जा रही है। यहीं वजह है कि पुलिस ने महज कुछ दिन में रेकॉर्ड चालान किए हैं।
एमवी एक्ट का तुलनात्मक विवरण वर्ष 2019 चालान- 741796 जुर्माना- 108226400
वर्ष 2020 चालान- 310108 जुर्माना- 55175450
वर्ष 2021 चालान- 627204 जुर्माना- 165199800 सबसे ज्यादा जुर्माना जुर्माना राशि में बढ़ोतरी का असर पुलिस के चालान में भी नजर आया। पुलिस ने एमवीएक्ट में जो चालान किए हंै उसमें आंकड़ों की बात की जाए तो तीन साल में सबसे ज्यादा जुर्माना राशि वर्ष 2021 में वसूली जा चुकी है।
वर्ष 2020 चालान- 310108 जुर्माना- 55175450
वर्ष 2021 चालान- 627204 जुर्माना- 165199800 सबसे ज्यादा जुर्माना जुर्माना राशि में बढ़ोतरी का असर पुलिस के चालान में भी नजर आया। पुलिस ने एमवीएक्ट में जो चालान किए हंै उसमें आंकड़ों की बात की जाए तो तीन साल में सबसे ज्यादा जुर्माना राशि वर्ष 2021 में वसूली जा चुकी है।