scriptअब धनियां पर मौसम की मार,ओलावृष्टि से बढ़ेगे दाम | Now the weather hits the coriander, prices will increase due to hail | Patrika News

अब धनियां पर मौसम की मार,ओलावृष्टि से बढ़ेगे दाम

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2020 10:07:32 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

प्याज की तरह की धनियां भी मिलेगा महंगा

hail_storm.jpg

Now the weather hits the coriander, prices will increase due to hail



जयपुर
प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को कहीं कहीं फायदा तो कहीं कहीं नुकसान हो रहा हैं। इस बारिश से हुई मावठ से किसानों को फायदा होगा। लेकिन तेज बारिश और ओलावृष्टि ने धनियां की रंगत बिगाड़ दी हैं। जिससे एक बार फिर धनियां महंगे होने के कगार पर पहुंच गया हैं। हाल ही में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में लगी धनियां की फसल को काफी नुकसान हुआ हैं। किसानों की माने तो बारिश और ओले गिरने के कारण धनियां की फसल आड़ी पड़ गई। वहीं धनियां में लगे फूल भी गिर गए है जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों के लिए चिंता पैदा कर दी हैं। बारिश के कारण धनियां की फसल को नुकसान पहुंचने से अब किसानों की लागत भी नहीं निकल पाएगी। वहीं किसानों का अनुमान है कि आवक कम होने से धनियां महंगा हो जाएगा और आमजन को भी महंगा मिलेगा। किसानों का कहना है कि यह फसल मार्च तक पकती हैं। जिसके बाद धनियां बाजार में आता हैं। लेकिन इस बार हुए नुकसान से आमजन को धनियां अब सौ रुपए प्रतिकिलो तक मिलने के आसार हैं। क्योकि मांग के आधार पर आवक मंडियों में कम रहेगी। जिससे प्याज की तरह धनियां भी महंगा मिलेगा। हालांकि किसान अपने नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि सरकार से इसकी गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाना चाहिए। क्योंकि धनियां किसान खेतों में उगा चुके थे। ऐसे में किसान अपनी लागत लगा चुका हैं। अब फसल नष्ट होने से लागत भी नहीं निकलेगी जिससे उनको काफी नुकसान होगा। इसलिए अब किसानों को मुआवजा मिलने पर ही अन्नदाता फिर से उभर सकेगा नहीं तो वह बर्बादी की कगार पर आ जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो