scriptअब बिजली कटौती होगी तो सिर्फ मंगल-शुक्र को, बाकी दिनों में नहीं. | Now there will be power cuts only on Tuesdays and Fridays in week | Patrika News

अब बिजली कटौती होगी तो सिर्फ मंगल-शुक्र को, बाकी दिनों में नहीं.

locationजयपुरPublished: Apr 07, 2021 02:50:03 pm

Submitted by:

santosh

रखरखाव के लिए बिजली शटडाउन (कटौती) अब सप्ताह में केवल मंगलवार और शुक्रवार को होगा।

Electricity department took big action, caught 13 hooking farmers of villages in a single day…

विद्युत विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में ग्रामों के 13 हुकिंग करने वाले किसानों को पकड़ा …

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। शहर में रखरखाव के लिए बिजली शटडाउन (कटौती) अब सप्ताह में केवल मंगलवार और शुक्रवार को होगा। शेष पांच दिन शटडाउन लेने पर जयपुर डिस्कॉम ने अघोषित रोक लगा दी है। केवल इमरजेंसी या तकनीकी फॉल्ट होने पर ही बिजली बंद होगी। बढ़ती गर्मी और समस्या को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।

केवल औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को शटडाउन लिया जा सकेगा। इस दिन ज्यादातर फैक्ट्रियों में काम कम होता या बंद रहता है। शटडाउन अधिकतम 5 से 6 घंटे का होगा। इसी आधार पर काम किया जाएगा।
———————————————————
अब नहीं चलेगा रखरखाव का बहाना
सूत्रों के मुताबिक गर्मी में रखरखाव के नाम पर कभी भी बिजली कटौती की जाती है। रखरखाव के नाम हर दिन २०० से ज्यादा कॉलोनियों में शटडाउन लिया जाता रहा है। ऐसे में लोग परेशान होते हैं और शिकायतें सामने आती हैं। अब इस स्थिति पर लगाम लग सकेगी।
———————————————————
135 लाख यूनिट तक खपत, 20 प्रतिशत ज्यादा

गर्मी के साथ बिजली की खपत भी बढ़ रही है। एक दिन पहले 135 लाख यूनिट प्रतिदिन खपत रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत और दो वर्ष पहले के अनुपात में 11 प्रतिशत अधिक है।
———————————————————
बिजली की परेशानी: यहां करें फोन
कॉल सेंटर : 2203000
टोल फ्री: 18001806507
———————————————————
बेवजह बिजली बंद हो तो यहां भी करें शिकायत
एक्सईएन —— मोबाइल नम्बर
केसी चौधरी (डिविजन एक): 9413390064
दीपक शर्मा (डिविजन दो): 9413390065
राजेश गुप्ता (डिविजन तीन): 9413390066
हरीश मंगल (डिविजन चार): 9413390067
आरके पालीवाल (डिविजन पांच): 9413390068
एसके लालवानी (डिविजन छह): 9413390069
अशोक रावत (डिविजन सात): 9413390070
———————————————————

लोगों की सुविधा के लिए सप्ताह में दो ही दिन मेंटीनेंस शटडाउन लेने का निर्णय किया है। बाकी दिनों में इमरजेंसी की स्थिति में ही कटौती होगी लेकिन सीमित।
– एसके राजपूत, अधीक्षण अभियंता, जयपुर डिस्कॉम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो