scriptअब कल विधानसभा में खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे गहलोत | Now tomorrow Gehlot will bring confidence motion in assembly | Patrika News

अब कल विधानसभा में खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे गहलोत

locationजयपुरPublished: Aug 13, 2020 08:18:32 pm

Submitted by:

rahul

राज्य विधानसभा में कांग्रेस की सरकार अब खुद विश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। राज्य विधानसभा में कांग्रेस की सरकार अब खुद विश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधायक दल की बैठक में यह बात कहीं। गहलोत ने अपने आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विधायक को शिकायत है तो उसे दूर किया जाएगा। बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके कैंप के तमाम विधायक भी मौजूद रहे। गहलोत ने बैठक में विधायकों को यह भी कहा कि यदि कोई समस्या है तो वे चाहें तो अभी मिल ले या फिर बाद में मिल सकते है। गहलोत आगे बोले कि जो बातें हुई उन्हें सब भूल जाएं और आगे बढ़े। हमें एकजुटता के साथ रहना है और आगामी विधानसभा सत्र में एकता दिखानी है। हम इन 19 विधायकों के बिना बहुमत साबित कर देते, लेकिन वो खुशी नहीं होती।
सचिन पायलट और उनके समर्थक 19 विधायकों की जयपुर वापसी के बाद ये पहली विधायक दल की बैठक हुई। सचिन पायलट ने 6 साल तक सहयोग देने वाले नेताओं का आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत अन्य नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाकर एकजुटता का संदेश दिया। उधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति थी। भाजपा ने भी इसी नीति पर राजस्थान में षड्यंत्र किया, लेकिन वो विफल हो गए। डोटासरा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को फिर से पार्टी में लाने के लिए सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो