जयपुर

Good News: अब दूध की खाली थैलियों के बदले मिलेंगे पैसे

Good News: अब दूध की खाली थैलियों के बदले मिलेंगे पैसेसरस डेयरी उपभोक्ताओं को देगी खाली थैलियों के दामडेयरी बूथ पर ही होगा खाली थैलियों का कलेक्शनलगेगी प्रदूषण पर लगामहोगा थैलियों का निस्तारणप्रदूषण निंयत्रण मंडल ने दिया डेयरियों को नोटिस

जयपुरSep 06, 2019 / 03:49 pm

Rakhi Hajela

Good News: अब दूध की खाली थैलियों के बदले मिलेंगे पैसे

Good News: राजस्थान( Rajasthan ) की सबसे बड़ी दूध सप्लाई करने वाली सरस डेयरी ( Saras dairy ) अब जल्द ही अपने उपभोक्ताओं ( Customers ) को दूध की खाली थैलियों के बदले पैसे देगी। प्रदूषण नियंत्रण मंडल
( Pollution control board ) की ओर से नोटिस ( Notice ) जारी करने के बाद डेयरी फेडरेशन ( Dairy fedration ) ऐसा करने जा रहा है।

आम के आम और गुठलियों के दाम
राजस्थान की सबसे बड़ी दूध सप्लाई करने वाली सरस डेयरी अब जल्द ही अपने उपभोक्ताओं को दूध की खाली थैलियों के बदले पैसे देगी। अब तक दूध इस्तेमाल के बाद थैलियों को कचरे में फेंकने वाले कस्टमर्स के लिए ये आम के आम और गुठलियों के दाम कहावत की तरह फायदे वाला सौदा होने वाला है। दअरसल, राजस्थान को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऐसा प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से जारी नोटिस के बाद करने जा रहा है। भीलवाड़ा सरस डेयरी के प्रबंध निदेशक एलके जैन के अनुसार डेयरी की ओर से थैलियों के निस्तारण की योजना बन रही है। आरसीडीएफ लेवल पर प्लानिंग की जा रही है कि सरस के डेयरी बूथ पर ही खाली थैलियों के लिए एक कलेक्शन सेंटर बनाया जाए। यह भी प्लान है कि खाली थैलियों के बदले उपभोक्ता को कुछ पैसा भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि आरसीडएफ की ओर से ऐसा खाली थैलियों के निस्तारण के लिए प्लान किया जा रहा है। अभी तक खाली थैलियों को उपभोक्ता कचरा समझकर डस्टबिन में डालते आ रहे हैं लेकिन जल्द ही इनका निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से सभी डेयरियों को नोटिस दिया जा चुका है।
डेयरी सूत्रों के अनुसार सरस बूथ पर खाली थैलियों के लिए कलेक्शन सेंटर बनाया जाएगा। यहां थैलियां वापस ली जाएंगी। खाली थैली के एवज में तय राशि उपभोक्ता को दी जाएगी। यहां से दूध सप्लाई वाले ट्रक से ये थैलियों डेयरी पहुंचेगी और वहां से वहां लगाए जाने वाले प्लांट में इन थैलियों को निस्तारण होगा। इस विषय में प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने डेयरी से थैलियों के निस्तारण के संबंध में डिटेल रिपोर्ट मांगी है।

Home / Jaipur / Good News: अब दूध की खाली थैलियों के बदले मिलेंगे पैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.