scriptएनएसयूआई ने किया पौधरोपण | NSUI did plantation | Patrika News

एनएसयूआई ने किया पौधरोपण

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2021 06:00:08 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

10 साल तक करेंगे पौधों की देखभाल

एनएसयूआई ने किया पौधरोपण

एनएसयूआई ने किया पौधरोपण



जयपुर, 5 जून
छात्र संगठन एनएसयूआई ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश भर में पौधरोपण किया गया। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में ग्रामीण स्तर पर पौधरोपण किया। कार्यकर्ता पौधरोपण के साथ ही 10 साल तक इन पौधों की देखभाल भी करेंगे। इससे पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रांगण में चौधरी ने पौधरोपण किया। इस दौरान रमेश भाटी, महेंद्र देगड़ा, सुनील मीणा, संजय चौधरी, अमरदीप परिहार और रितु बराला आदि मौजूद रहे।
वसुंधरा जन रसोई से निशुल्क भोजन और राशन वितरण

जयपुर।

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र सिरसी रोड, पांच्यावाला, मीनावाला और वैशाली नगर से वसुंधरा जन रसोई से सैंकड़ों लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के नेतृत्व में रसोई अनवरत काम कर रही है। पार्षद कुमकुम शक्तावत, संपत सिंह मंडल और उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मानपुर ने बताया कि सात दिनों से सूखे राशन का वितरण कर रहे हैं, जिसके तहत 1150 सूखे राशन के पैकेट वार्ड 48 में बांट चुके है। शनिवार को करीब 900 खाने के पैकेट वसुंधरा जन रसोई की तरफ से 3 वार्डों में खाना वितरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो