scriptएनएसयूआई ने निकाली छात्र तिरंगा यात्रा | NSUI took out student tricolor | Patrika News

एनएसयूआई ने निकाली छात्र तिरंगा यात्रा

locationजयपुरPublished: Jan 25, 2021 11:27:34 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर निकले कार्यकर्तातकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने दिखाई हरी झंडीराजस्थान विवि से अमर जवान ज्योति तक निकाली गई यात्रा

एनएसयूआई ने निकाली छात्र तिरंगा यात्रा

एनएसयूआई ने निकाली छात्र तिरंगा यात्रा


कृषि बिलों के विरोध और किसानों के समर्थन में छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से सोमवार को छात्र तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनका कहना था कि किसान लंबे समय से सड़क पर बैठे हैं केंद्रसरकार को किसानों की मांग को समझना चाहिए। इससे पूर्व बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता संगठन के विवि परिसर में एकत्र हुए और प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। एनएसयूआई ने इस कार्यक्रम के लिए 100 मीटर लंबा तिरंगा बनवाया था जिसे अपने हाथ में उठाकर कार्यकर्ता विवि परिसर से अमर जवान ज्योति के लिए रवाना हुए। अमर जवान ज्योति पर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के साथ प्रवक्ता रमेश भाटी, राष्ट्रीय संयोजक दुष्यंत चूंडावत,प्रदीप यादव, रितु बराला,रोहिताश मीणा,महेश चौधरी,रविन्द्र महलावत, राहुल भाकर, डॉ. हीरालाल मीणा,शिवराज पचेरवाल,मुदित गुजराती,अमरदीप परिहार,हितेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो