NTA ने JEE Main Exam में जुड़वां बच्चों का Admit Card रोका, सदमे में आए परिजन
जयपुरPublished: Jan 28, 2023 10:07:48 am
Twins JEE Main Exam ID confusion: जयपुर में जेईई मैन एक्जाम को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है। फोटो में कंफ्यूजन के कारण जुड़वां भाइयों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए।


Non-Identical twin Anurag (L) and Aditya Sharma
Twins JEE Main Exam ID confusion: पिछले बुधवार को जयपुर में जेईई मैन एक्जाम (JEE Main Exam ) के लिए कोटा से उपस्थित होने वाले जुड़वां भाइयों को परीक्षा से दो दिन पहले पता चला कि उनके 'एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में विवरण / फोटोग्राफ' के आधार पर उनके एडमिट कार्ड रोके जा रहे हैं।