scriptNuclear bomb: पाकिस्तान के पास मिनी परमाणु बम? | Nuclear bomb: pak minister Rasheed Said We Have 100 Gram Nuclear bomb | Patrika News

Nuclear bomb: पाकिस्तान के पास मिनी परमाणु बम?

locationजयपुरPublished: Sep 03, 2019 12:09:15 pm

Submitted by:

sangita chaturvedi

Nuclear bomb: पाकिस्तान के पास मिनी परमाणु बम?

Nuclear bomb: पाकिस्तान के पास मिनी परमाणु बम?

Nuclear bomb: पाकिस्तान के पास मिनी परमाणु बम?

Nuclear bomb: वैसे तो पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद अहमद को और उनकी बातों को पाकिस्तान में ही गंभीरता से नहीं लिया जाता, लेकिन खास कर भारत के कश्मीर पर से अनुच्छेद ३७० खत्म करने के बाद से तो रशीद पगला से गए हैं। वे दरअसल अपने आपको भारत के इस कदम के खिलाफ सबसे मुखर रूप से बोलने वाले पाकिस्तानी नेता साबित करने पर तुले हुए लगते हैं। लेकिन रशीद का एक बयान में एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसको बारत अनदेखा नहीं कर सकता। सच है या झूठ यह तो कोई नहीं जानता लेकिन रशीद ने यह रहस्य खोला है कि पाकिस्तान के पास सवा सौ और ढाई सौ ग्राम के परमाणु बम हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सिखों के प्रमुख धार्मिक शहर ननकाना साहिब में एक निर्माणाधीन रेलवे भवन का मुआयना करने के बाद रशीद ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास लक्षित जगह पर मार कर सकते हैं। साथ ही रशीद ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी…अहमद ने कहा, हमारे पास परमाणु हमले के अलावा कोई चारा ही नहीं है. हमारे पास स्मार्ट बम हैं। अगर कोई पाकिस्तान की सरहद की तरफ बढ़ता है तो हमारे पास स्मार्ट बम हैं. ये बम भारत के हथियार भंडारों पर दागे जाएंगे। शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की सलामती का वक्त आएगा तो हम सारे विकल्प इस्तेमाल करेंगे. शेख रशीद इतना कहकर रुके नहीं… उन्होंने कहा, भारत ने दो सियासी गलतियां कीं. एक भारत ने परमाणु बम का परीक्षण किया. अगर हिंदुस्तान परमाणु बम का परीक्षण नहीं करता तो पाकिस्तान भी नहीं करता. फिर दूसरी गलती पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाकर कर दी है. ये मोदी की भूल है कि वह सोचते हैं कि कश्मीरी अपनी आजादी की लड़ाई छोड़ देंगे. अब कश्मीर का मुद्दा पूरी दुनिया में ज्वलंत बन गया है. इतना ही नहीं रेल मंत्री शेख रशीद अक्टूबर-नवंबर महीने में दोनों देशों के बीच युद्ध की तारीख की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं.गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल ३७० को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार बौखलाहट में बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहा है। तकरीबन हर रोज पाकिस्तान के नेता भारत को गीदड़ भभकी देते नजर आते हैं। तकरीबन हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को इस मसले पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है और कोई भी देश पाकिस्तान के साथ इस मसले पर खड़ा नहीं है,बावजूद इसके अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान अपनी इन गीदड़ भभकियों से बाज नहीं आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो