राजस्थान के दबंग अफसर ने कहा: आरोपियों को कान पकड़कर ले आओ, नहीं तो मैं अपने तरीके से लाऊंगा
जयपुरPublished: Aug 07, 2023 06:32:49 pm
Nuh Violence हरियाणा के नूहं में एसपी नरेन्द्र बिजारणिया राजस्थान के सीकर के रहने वाले, शांति बैठक में लोगों को सुनाई खरी—खरी, कहा: मैं विनती नहीं कर रहा, अरेस्ट करना मुझे अच्छे से आता है
जयपुर। Nuh Violence हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद वहां तेजतर्रार दबंग अफसर नरेन्द्र बिजारणिया को नूंह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिंसा की स्थिति को संभालने के लिए बिजारणिया को भिवानी से नूंह एसपी के पद पर भेजा गया है। पदभार संभालने के तीन दिन बाद ही बिजारणिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।