scriptNumber Of ED Raids Increased In Rajasthan, No Action Taken On Sanjeevani Even After State Government Request | ईडी... बिन बुलाए मार रहे छापे, सरकार के बुलावे पर नजर ही नहीं | Patrika News

ईडी... बिन बुलाए मार रहे छापे, सरकार के बुलावे पर नजर ही नहीं

locationजयपुरPublished: Oct 15, 2023 07:53:53 am

Submitted by:

Nupur Sharma

ED Raid: चुनावी मौसम में प्रदेश में ईडी ने कार्रवाई की झड़ी लगा रखी है। ईडी की इस सक्रियता का राज्य सरकार विरोध कर रही है। हालांकि एक ऐसा मामला है, जिसमें खुद राज्य सरकार ईडी की सिफारिश कर रही है।

1_1.jpg

जयपुर। ED Raid: चुनावी मौसम में प्रदेश में ईडी ने कार्रवाई की झड़ी लगा रखी है। ईडी की इस सक्रियता का राज्य सरकार विरोध कर रही है। हालांकि एक ऐसा मामला है, जिसमें खुद राज्य सरकार ईडी की सिफारिश कर रही है। यह बात अलग है कि ईडी ने सिफारिश को नजरअंदाज कर रखा है। मामला है संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का। इसमें कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक ने ईडी के डायरेक्टर को तीन पत्र लिख चुके हैं। इन पत्रों में लिखा है कि ठगी करने वाली सोसायटी की सम्पत्ति की जानकारी जुटा ली गई है, लेकिन संचालक उसको खुर्दबुर्द कर रहे हैं। ऐसा करने से रोकने के लिए सोसायटी की सम्पत्ति अटैच की जानी चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.