scriptEquity market: इक्विटी मार्केट में बढ़ रही है भारतीयों की संख्या | Number of Indians is increasing in equity market | Patrika News

Equity market: इक्विटी मार्केट में बढ़ रही है भारतीयों की संख्या

locationजयपुरPublished: Apr 01, 2021 05:37:08 pm

इक्विटी मार्केट ( equity market ) इकोसिस्टम में आने के लिए इच्छुक भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में अपस्टॉक्स की आईपीएल ( ipl ) के साथ साझेदारी देश के दूरदराज इलाकों तक पहुंचने के उनके प्रयासों में काफी मददगार साबित होगी। करीबन 30 लाख ग्राहकों के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर ( stockbroker company ) कंपनी अपस्टॉक्स 130 करोड़ लोगों में जागरूकता निर्माण करना चाहती है कि पारंपरिक निवेशों के साथ-साथ इक्विटी ( Investment in equity ) में निवेश आय का दीर्घकालिकए टिक

Equity market: इक्विटी मार्केट में बढ़ रही है भारतीयों की संख्या

Equity market: इक्विटी मार्केट में बढ़ रही है भारतीयों की संख्या

जयपुर। इक्विटी मार्केट इकोसिस्टम में आने के लिए इच्छुक भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में अपस्टॉक्स की आईपीएल के साथ साझेदारी देश के दूरदराज इलाकों तक पहुंचने के उनके प्रयासों में काफी मददगार साबित होगी। करीबन 30 लाख ग्राहकों के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर कंपनी अपस्टॉक्स 130 करोड़ लोगों में जागरूकता निर्माण करना चाहती है कि पारंपरिक निवेशों के साथ-साथ इक्विटी में निवेश आय का दीर्घकालिकए टिकाऊ स्रोत है। 16 मार्च को अपस्टॉक्स ने आईपीएल के साथ बहु-वार्षिक डील की घोषणा की। स्टॉक्स और म्युच्युअल फंड उद्योग के ब्रांड का भारत की सबसे बड़ी सालाना खेल प्रतियोगिता के साथ इस प्रकार का सहयोग पहली बार हुआ है।
अपस्टॉक्स के सह-संस्थापक रवि कुमार ने बताया, ‘हम मानते हैं कि आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई के साथ हमारी साझेदारी वित्तीय समावेश के पथ पर एक बहुत बड़ा पड़ाव साबित होगी। पिछले दशक में आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई प्रभावकारी दिशा को प्रशस्त किया, ठीक अपस्टॉक्स की तरह जो एक अभूतपूर्व ट्रेडिंग संस्कृति का निर्माण कर रहा है।Ó
कुमार ने बताया कि अपस्टॉक्स ने पिछले कुछ सालों में वित्तीय मार्केट्स में नई प्रौद्योगिकी लाई, जैसे आईपीएल ने क्रिकेट में नए मानक और नई स्ट्रैटेजी की शुरूआत की। उन्होंने कहा, ‘खेल और वित्त का एकीकरण बहुत ही स्वाभाविक है, जो आईपीएल और अपस्टॉक्स इन दो ब्रांड्स की साझेदारी से साकार हुआ है।Ó रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे नामचीन निवेशकों के समर्थन के साथ आगे बढ़ रही अपस्टॉक्स ट्रेडर्स और निवेशकों को स्टॉक्स, डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज, करेन्सीज, म्युच्युअल फंड्स, आईपीओ एएनएफओ, ईटीएफ और डिजिटल गोल्ड में ऑनलाइन निवेश सेवाएं प्रदान करती है।
डेटा की लागत में गिरावट
इंटरनेट का आसानी से उपलब्ध हो पाना और पारंपरिक निवेश उत्पादों के अलावा कई अन्य साधनों में निवेश करने की बढ़ती हुई उत्सुकता अपस्टॉक्स को ऐसे स्रोतों में निवेश के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे इक्विटी मार्केट्स तक आसान पहुंच के बारे में जागरूकता निर्माण करने में मदद मिलती है। लोगों ने महामारी के दौरान मिले समय का इस्तेमाल अपने वित्तीय ज्ञान को बढ़ाने, इक्विटी मार्केट्स के बारे में अधिक जानकारी पाने और अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए किया।
कुमार ने कहा, ‘संपत्ति निर्माण में अगली बहुत बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार डिजिटल जानकार और मिलेनियल ग्राहकों की बहुत बड़ी आबादी तक पहुंचना हमारा उद्देश्य है। लोगों में ऐसी महत्वकांक्षा जाग उठी है कि अब उनमें से कई इक्विटी मार्केट्स का हिस्सा बनना चाहते हैं।Ó वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी के ग्राहकों में लक्षणीय वृद्धि हुई है। कुमार बताते है कि बढ़ती हुई वित्तीय जागरूकता, इक्विटी मार्केट में भाग लेने में बढ़ती हुई रूचि, फ्लैट ब्रोकरेज फीस पर आसान, सुविधाजनक प्रौद्योगिकी देने वाले डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉम्र्स और इंटरनेट आसानी से उपलब्ध होना यह इसके प्रमुख कारण हैं। हर महीने औसतन 2 से 3 लाख नए अकाउंट्स अपस्टॉक्स में बनाए जा रहे हैं। जनवरी 2021 से अपस्टॉक्स ने 6 लाख से ज्यादा डीमैट अकाउंट्स जोड़े हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो