scriptतीन जिलों में शून्य रही नए मरीजों की संख्या | Number of new patients remained zero in three districts | Patrika News

तीन जिलों में शून्य रही नए मरीजों की संख्या

locationजयपुरPublished: Jun 12, 2021 07:00:12 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

प्रदेश में मिले 368 नए कोरोना मरीजतीन जिलों में शून्य रही नए मरीजों की संख्या7 जिलों में एक-एक ही मरीज मिले 16 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौतवहीं 8400 ही बचे एक्टिव केस

 Number of new patients remained zero in three districts

Number of new patients remained zero in three districts

Jaipur राज्य को कोरोना संक्रमण से अब लगातार राहत मिल रही है। जिलों में नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट जारी है। शनिवार को राज्यभर से 368 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए। अरसे बाद राज्य के लिए यह बड़ी गिरावट है। महामारी की इस दूसरी लहर से निजात की उम्मीद बंधती जा रही है। प्रदेश के तीन जिले तो ऐसे हैं, जहां से कोई नया मरीज नहीं मिला। बारां, जालौर और डूंगरपुर में नए मरीजों की संख्या शून्य ही रही। जबकि 7 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या एक पर ही सिमटी रही। सबसे बड़ी राहत एक्टिव केस में मिली है, जो अब 8400 ही रह गए हैं। वहीं 16 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 55, अलवर में 40, बीकानेर 28, झुंझुनूं 22, टोंक 22, जोधपुर 19, सिरोही 19, सीकर 18, जैसलमेर 17, उदयपुर 16, श्रीगंगानगर 15, हनुमानगढ़ 15, अजमेर 13, पाली 13, बाड़मेर 10, नागौर 8, प्रतापगढ़ 6, भीलवाड़ा 6, बांसवाड़ा 5, चित्तौड़गढ़ 5, दौसा 4, चूरू 3, झालावाड़ 2, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, कोटा, धौलपुर, भरतपुर, बूंदी में एक-एक नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
जोधपुर 3, जयपुर 2, उदयपुर 2, अलवर 2, श्रीगंगानगर 2, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी और जैसलमेर में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो