Aaj Ka Ank Jyotish 14 January 2021 इन अंक वालों के लिए मंगलमय दिन, मेहरबान बनी रहेगी किस्मत
Today Numerology 14 January 2021 numerology horoscope prediction for 14 January 2021

जयपुर. आज 14 जनवरी 2021 को मकर संक्रांति है और सूर्य के उत्तरायण होने का भी दिन है। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा बताते हैं कि 14 का संयुक्त अंक एकल अंक 05 जैसा परिणाम प्रदान करेगा। यह अंक बहुत शुभ है।
मूलांक 1. जॉब में प्रगति होने के संकेत हैं। बिजनेस में लाभ का अच्छा अवसर है। लाइफ पार्टनर या लवमेट के हाथों से आज चने की दाल का दान करें। अंक 3 तथा 9 आज के शुभ अंक हैं।
मूलांक 2. प्राइवेट नौकरी या पुश्तैनी व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। आज लवलाइफ या वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता महसूस होगी। अंक 4 तथा 7 आज का आपका शुभ अंक है।
मूलांक 3. आज धन आगमन का अवसर है। आपको जॉब या बिजनेस में सफलता मिलेगी। लवमेट या लाइफ पार्टनर से रोमांस का मौका मिलेगा। आपके लिए आज अंक 4 तथा 5 शुभ अंक है।
मूलांक 4. नए व्यावसायिक अनुबंध होने की संभावना है। ऑफिस में कोई रुका कार्य बनेगा। आज पुराने दोस्त से मुलाकात के योग हैं। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है। अंक 2 और 5 शुभ साबित होंगे।
मूलांक 5. बिजनेस या प्राइवेट नौकरी के लिए आज का दिन प्रगतिकारक है। प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की से मन प्रसन्न रहेगा। लवमेट या लाइफ पार्टनर से लाभ होगा। आज अंक 1 तथा 5 शुभ है।
मूलांक 6. आज का दिन आपकी व्यससायिक प्रगति में सहायक रहेगा। जॉब में उन्नति करेंगे। लवमेट से लगाव में थोड़ी कमी रहेगी। लाइफ पार्टनर से तोहफे मिलेंगे। अंक 3 तथा 5 आज आपके लिए शुभ है।
मूलांक 7. आर्थिक रूप से अच्छा दिन होगा। बिजनेस में खासा लाभ होगा। ऑफिस के दृष्टिकोंण से आज का दिन बहुत अच्छा होगा। लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। अंक 6 तथा 8 शुभ अंक है।
मूलांक 8. प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी. नौकरी या बिजनेस में सफलता मिलेगी। पुराने मित्र से मुलाकात से मन प्रसन्न रहेगा। लाइफ पार्टनर या लवमेट से रोमांस के अवसर मिलेंगे। अंक 6 तथा 9 आज के लिए शुभ अंक है।
मूलांक 9. बिजनेस में आज लाभान्वित रहेंगे। प्राइवेट जॉब के लिए बेहतर अवसर है। आज शिवजी या हनुमानजी की उपासना करें। लाइफ पार्टनर या लवमेट से लाभ होगा। अंक 6 तथा 7 शुभ साबित होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज