script

नर्सेज छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

locationजयपुरPublished: Mar 26, 2021 07:11:18 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

Nurse submitted memorandum regarding the problems of students
नर्सेज छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन- रजिस्ट्रार और डीन के नाम दिया ज्ञापन

Nurse submitted memorandum regarding the problems of students

Nurse submitted memorandum regarding the problems of students

Nurse submitted memorandum regarding the problems of students

– नर्सेज छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
– रजिस्ट्रार और डीन के नाम दिया ज्ञापन

Jaipur राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन (rajasthan private nurses assosiation) की ओर से नर्सिंग छात्र-छात्राओं (nursing stidents) की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कालू राम जाट और नर्सिंग संकाय के डीन डॉक्टर नवीन पारीक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष गिरीश पंडित ने बताया कि नर्सिंग विद्यार्थियों का कोई पाठ्यक्रम आरयूएचएस (RUHS) ने जारी नहीं किया ह।ै सिर्फ आईएनसी के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया जाता है। संगठन ने मांग की कि नर्सिंग विद्यार्थियों का न्यूनतम प्राप्तांक 50 से घटाकर 40 प्रतिशत किया जाए या फिर इंटरनल मार्क्स 20 से बढ़ाकर 25 किए जाएं जो कि अन्य विश्वविद्यालयों में भी लागू है। एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र चौधरी ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से जो मांगे रखी गई हैं, ये नहीं मानी गई तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो