scriptपोषाहार रेसिपी में जरूरी सुधार किया जाए – मंत्री भूपेश | Nutritional recipe must be improved - Minister Bhupesh | Patrika News

पोषाहार रेसिपी में जरूरी सुधार किया जाए – मंत्री भूपेश

locationजयपुरPublished: Dec 03, 2020 06:10:25 pm

Submitted by:

Ashish

पूरक पोषाहार में गुणवत्ता रेसिपी ( Nutritional recipe ) के संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ( Women and Child Development Minister Mamta Bhupesh ) की अध्यक्षता में गुरुवार को शासन सचिवालय ( Government Secretariat ) स्थित अपने कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

Nutritional recipe must be improved - Minister Bhupesh

पोषाहार रेसिपी में जरूरी सुधार किया जाए – मंत्री भूपेश

जयपुर
पूरक पोषाहार में गुणवत्ता रेसिपी ( Nutritional recipe ) के संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ( Women and Child Development Minister Mamta Bhupesh ) की अध्यक्षता में गुरुवार को शासन सचिवालय ( Government Secretariat ) स्थित कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मंत्री भूपेश ने पूरक पोषाहार में बच्चों एवं महिलाओं के समुचित विकास के लिए पोषाहार रेसिपी में आवश्यक सुधार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि बच्चों में समुचित विकास हो सके, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि उन्हें दी जाने वाली पोषाहार सामग्री गुणवत्ता के साथ दी जाए। मंत्री भूपेश ने बैठक में यह निर्देश भी दिए कि बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए पोषण सामग्री तैयार की जाए, जिससे वह लाभार्थियों के लिए रूचिप्रद बनी रहे। बैठक में विभाग के शासन सचिव डॉक्टर के.के.पाठक, विशिष्ट सहायक सी.एल.वर्मा, समेकित बाल विकास सेवाएं की निदेशक डॉ प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त निदेशक पोषाहार मुकेश वर्मा, जेपीसी मंजू यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो