scriptOmicron positive death in Udaipur Due to Post Covid Conditions | ऑमिक्रान संक्रमित हो चुके बुजुर्ग की मौत, राजस्थान में पहला मामला | Patrika News

ऑमिक्रान संक्रमित हो चुके बुजुर्ग की मौत, राजस्थान में पहला मामला

locationजयपुरPublished: Dec 31, 2021 01:35:04 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

राजस्थान में कोरोनो के बढ़ते मरीजों के बीच शुक्रवार तड़के ऑमिक्रान से संक्रमित हो चुके बुजुर्ग की उदयपुर में मौत हो गई।

coronavirus.jpg
,,

जयपुर। राजस्थान में कोरोनो के बढ़ते मरीजों के बीच शुक्रवार तड़के ऑमिक्रान से संक्रमित हो चुके बुजुर्ग की उदयपुर में मौत हो गई। ऑमिक्रान से संक्रमित रहे बुगुर्ज की 21 व 25 दिसंबर को रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। उसकी पत्नी भी सस्पेक्ट संक्रमित होने से संक्रमण स्वाइन फ़्लू वार्ड में भर्ती रहीं। यह माना जा रहा है कि ऑमिक्रान से संक्रमित हो चुके व्यक्ति की मौत का यह पहला मामला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.