जयपुर

देखिए…कैसे प्रियंका और राहुल ने किया राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर याद

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पुण्‍यतिथि पर उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने कवि हरिवंश राय बच्‍चन की चर्चित कविता ‘वृक्ष हों भले खड़े…’ को ट्वीट कर उन्‍हें याद किया

जयपुरMay 21, 2019 / 04:04 pm

Anand Mani Tripathi

Rajiv Gandhi

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पुण्‍यतिथि पर उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने कवि हरिवंश राय बच्‍चन की चर्चित कविता ‘वृक्ष हों भले खड़े…’ को ट्वीट कर उन्‍हें याद किया। प्रियंका ने लिखा, ‘आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।’ इस पोस्‍ट के साथ प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी के साथ अपने बचपन की एक तस्‍वीर भी पोस्‍ट की है। इस तस्‍वीर में प्रियंका अपने पिता के पैरों में लिपटी हुई हैं। उधर, राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के अनुमानों के बीच हरिवंश राय बच्‍चन की कविता के जरिए कांग्रेस महासचिव और ईस्‍ट यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। प्रियंका गांधी यह कहना चाहती हैं कि चाहे कितनी भी विकट परिस्थिति क्‍यों न आ जाए, वह और उनकी पार्टी इस संकट का सामना करेगी। इससे पहले मंगलवार सुबह यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा ने वीरभूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।वीर भूमि जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे पिता विनम्र, प्यारे और दयालु थे। उन्होंने मुझे प्यार करना और सबका सम्मान करना सिखाया। कभी नफरत ना करना। माफ करना। मुझे उनकी याद आती है। मैं अपने पिता को उनकी बरसी पर प्यार और आभार के साथ याद करता हूं।’
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.