scriptबिना लॉकडाउन, एक संक्रमित 30 दिन में 406 लोगों में फैलाएगा | One infected spread 406 people in 30 days | Patrika News
जयपुर

बिना लॉकडाउन, एक संक्रमित 30 दिन में 406 लोगों में फैलाएगा

कोरोना पर आइसीएमआर के शोध में खुलासा : देश में अब तक कुल 1.12 लाख और पिछले 24 घंटे में 11,795 लोगों की हुई जांच
 

जयपुरApr 08, 2020 / 12:55 am

anoop singh

बिना लॉकडाउन, एक संक्रमित 30 दिन में 406 लोगों में फैलाएगा

बिना लॉकडाउन, एक संक्रमित 30 दिन में 406 लोगों में फैलाएगा

नई दिल्ली. एक शोध के अनुसार, , लॉकडाउन का पालन न करने पर एक संक्रमित व्यक्ति 30 दिन मेें 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5400 को पार कर चुका है। वहीं, मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 24 मौत के बाद मृतकों की संख्या 157 हो चुकी है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 4789 संक्रमित और 124 की ही पुष्टि की है। महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आइसीएमआर की शोध के हवाले से बताया कि एक संक्रमित अगर लॉकडाउन न माने या सोशल डिस्टेंसिंग न अपनाएं तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। लॉकडाउन या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर वह महज 2.5 लोगों को ही संक्रमित करेगा। कोरोना से जंग के लिए अब तक 1.12 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में (शाम पांच बजे तक) 11,795 जांच की जा चुकी है।
नोएडा: झुग्गी बस्ती में मिले 200 संदिग्ध
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 8 स्थित झुग्गी बस्ती में 200 संदिग्ध लोगों को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर क्वारंटाइन के लिए भेजा। हालांकि, कलक्टर एस.एल यतिराज ने कहा कि नोएडा के सेक्टर 8 में कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। ऐतिहात के तौर पर लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों के आंकड़ों में से 20त्न अकेले नोएडा से हैं। अगर पाए गए 200 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई तो यह एक शहर में सबसे ज्यादा संक्रमण वाला क्षेत्र होगा।
बाघ का अंतिम संस्कार, 14 क्वारंटाइन
सिवनी. मध्यप्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में 4 अप्रैल को बाघ की उपचार के दौरान मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल दो पशुचिकित्सकों सहित 14 लोगों को क्वारंटाइन किया है। मृत बाघ में कोरोना के लक्षण थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो