हाल ही में एयर अरेबिया की उड़ान से शारजहां से जयपुर आए शख्स की बॉडी में 77 कैप्सूल मिले हैं। इन कैप्सूल्स में 950 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत साढ़ करोड़ आंकी गई थी। डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए सूडान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया था। उसके शरीर से 77 कैप्सूल बरामद हुए थे। नागरिक ने सारे कैप्सूल निगल लिए थे, जिसे एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों ने निकाला। इन कैप्सूल्स में कुल 950 ग्राम हेरोइन मिली थी, जिनकी कीमत साढ़े 6 करोड़ रुपए थी। 3 मार्च को इस शख्स को पकड़ा गया था। पेट में कुछ होने की पुष्टि होने पर मजिस्ट्रेट के आदेश से एक्स-रे कराया गया, जिसमें 77 कैप्सूल्स के होने की पुष्टि हुई। मरीज को एसएमएस अस्पताल में कई दिनों तक डॉक्टरों के आब्जरवेशन में रखा गया। आखिरकार डॉक्टरों ने उसके पेट से 77 कैप्सूल निकाल लिए।
इसी वर्ष एक युवक अपने रेक्टम में छुपाकर आधा किलो सोना लेकर आया था। ये सोना पेस्टनुमा था और कैप्सूल्स में भरा था। आशंका के आधार पर युवक को बैठाया गया। काफी देर बैठने के बाद इतना दर्द शुरू हो गया कि वो बर्दाश्त नहीं कर पाया और खुद ही कबूल कर लिया। युवक को 20 हजार कैश और शारजाह से इंडिया जाने के लिए फ्री एयर टिकट का लालच दिया गया था।
गौरतलब है कि हाल ही में एक महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में 60 कैप्सूल लेकर शारजाह से आई थी। इन 60 कैप्सूल्स में 16 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई थी। एसएमएस हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट रेक्टम से इन कैप्सूल्स को निकालने में दो दिन लग गए।