जयपुर

खादी संस्थाओं ने एक लाख 70 हजार मॉस्क तैयार किए

जयपुर। राज्य की खादी संस्थाओं ( Khadi institutions ) ने एक लाख 70 हजार से अधिक मॉस्क ( masks ) तैयार कर उपलब्ध कराए हैं। इनमें से एक लाख से अधिक मास्क जिला प्रशासन ( district administration ) व पुलिस प्रशासन ( police administration ), चिकित्सालयों ( hospitals ) व अन्य स्थानों पर निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग ( Additional Chief Secretary Industries ) डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी ( Corona epidemic ) को देखते हुए खादी संस्थाओं की ओर से अन्य गतिविधियों के सा

जयपुरMay 14, 2020 / 11:39 pm

Narendra Singh Solanki

प्रदेश में छोटे-बड़े उद्योगों के साथ ही राज्य की खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं और कुटीर उद्योगों में भी काम शुरु कराने की पहल की गई है। राज्य में खादी से जुड़े 1614 ग्रामोद्योग और 58 खादी संस्थाओं में काम शुरु हो गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योगों का संचालन होने लगा है और आर्टिजनों को रोजगार मिलने लगा है। एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से औद्योगिक गतिविधियों के संचालन में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। बड़े उद्यमों के साथ ही एमएसएमई उद्योग बड़ी मात्रा में शुरु होने लगे है। 1614 छोटी छोटी ग्रामोद्योग इकाइयों में मिट््टी बर्तन, आटा पिसाई व अन्य उत्पादए मसाला, पापड़, मंगोड़ी, आचार, हस्तशिल्प व इसी तरह के अन्य कार्य शुरु हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योग इकाइयों में लगभग 6644 श्रमिक काम करने लगे है, वहीं खादी संस्थाओं के खुलने से 1553 कातिनों को रोजगार मिलने लगा है।
उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक गतिविधियों के संचालन में सहयोग के लिए विभाग के नियंत्रण कक्ष को प्रभावी बनाया गया है। जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों और रीको के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाते हुए उद्यमियों की शंकाओं का समाधान करें और औद्योगिक गतिविधियों के संचालन में मार्गदर्शक व सहयोगी की भूमिका निभाएं।
आयुक्तअग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी और सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराते हुए राज्य की औद्योगिक गतिविधियों को तेजी से पटरी पर लाया जाए। इसी का परिणाम है कि राज्य में सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकाल की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश के साथ कफ्र्यूग्रस्त इलाकों को छोड़कर शेष सभी औद्योगिक क्षेत्रों को खोल दिया गया है।

Home / Jaipur / खादी संस्थाओं ने एक लाख 70 हजार मॉस्क तैयार किए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.