script

दस लाख पानी मीटर बदले जाएंगे

locationजयपुरPublished: Mar 14, 2020 01:08:13 am

Submitted by:

Sunil Sisodia

राज्य के 29 शहरों में पानी के पुराने मीटर बदले की तैयारीग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपरभोक्ताओं को 55 एलपीसीडी नि:शुल्क मिलेगा
 

दस लाख पानी मीटर बदले जाएंगे

rajasthan assembly

जयपुर।
प्रदेश में नीर योजना के तहत 29 शहरों में पानी के पुराने मीटरों को बदलकर लगाया जाएगा। इसके तहत दस लाख मीटरों को बदलने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को 55 एलपीसीडी नि:शुल्क पेयजल मिलेगा। इसी प्रकार मरुस्थलीय क्षेत्रों में 75 एलपीसीडी तक जल उपभोग शुल्क माफ रहेगा। सभी गांवों में चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक परिवार को 55 एलपीसीडी पेजयल उपलब्ध कराया जाएगा।

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
उच्च माध्यमिक स्तर पर मिलने वाली छात्रवृित 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार, माध्यमिक स्तर पर 21 हजार से बढ़ाकर 31 हजार रुपए और जिला स्तर पर पांच हजार से बढ़ाकर 11 हजार रुपए की गई है।
कोरोना से प्रभावित पर्यटन इका इयों को राहत देने के लिए विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट पर लगने वाले आबकारी शुल्क में 10 फीसदी की कमी

मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विद्यार्थी बीमा योजना में शामिल किया जाएगा। इसका करीब दो लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा।
विशेष विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा।

एमबीसी छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए राजधानी में एक कन्या छात्रावास की स्थापना की जाएगी।

राज्य के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए 5320 गांवों और 7179 ढाणियों में परियोजनाओं के लिए 25 करोड़ रुपए की लागत की डीपीआर तैयार की जाएगी
राजीव गांधी लिफृट कैनाल : तृतीय के लिए 2020—21 में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान

सेई बांध के अधिशेष पानी को जवाई बांध में पहुंचाने के लिए 15 करोड़ रुपए को प्रावधान रखा।
कालीतीर परियोजना की डीपीआर के लिए एक करोड़ रुपए

प्रदेश के पचपदरा: बाड़मेर रिफाइनरी पर आधारित उद्योगों की स्थापना के उदृदेश्य से पेट्रोलियम, रसायन और पैट्रोरसायन विनेश क्षेत्रों का विकास

जयपुर, कोटा और जोधपुर में आचार संहिता लगी होने की वजह से कोई घोषणा नहीं की गई।
………………
ये भी मिलीं सौगातें

कई महाविद्यालय खुलेंगे, कई को पोस्ट ग्रेजुएट व नए विषयों की सौगात

26 हजार पंचायत सहायकों की सेवा अवधि में विस्तार

अन्नपूर्णा योजना में गड़बडिय़ां होंगी ठीक
नए जीएसएस, 6 नगर पालिका, नई कृषि उपज मंडी

चित्तौडगढ़़-रावतभाटा में नए देवनारायण स्कूल और छात्रावास बनेंगे।

पचपदरा में पेट्रोकैमिकल जोन बनेगा

मानगढ़ धाम का विकास होगा

कालीतीर योजना की डीपीआर बनाने के लिए एक करोड़ रुपए
कई सेटेलाइट सहित अन्य अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो