script एक महीने रहेगा मल मास,15 दिसम्बर से थमेगी शहनाइयां | one month will be mal mas ,auspicious work will not be on 15 december | Patrika News
जयपुर

 एक महीने रहेगा मल मास,15 दिसम्बर से थमेगी शहनाइयां

जयपुर शहर में चल रहा शादी ब्याह का दौर 15 दिसम्बर से थम जाएगा। सूर्य
के बृहस्पति की धनुराशि में गोचर करने से 15 दिसम्बर से खरमास शुरू हो
जाएगा। यह स्थिति 14 जनवरी 2015 तक रहेगी। इससे मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
अगले वर्ष 15 जनवरी से फिर विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। आैर शादी विवाहो
की धूम शुरू हो जाएगी।

जयपुरDec 08, 2015 / 12:31 pm

jitendra kumar pradhan

जयपुर शहर में चल रहा शादी ब्याह का दौर 15 दिसम्बर से थम जाएगा। सूर्य के बृहस्पति की धनुराशि में गोचर करने से 15 दिसम्बर से खरमास शुरू हो जाएगा। यह स्थिति 14 जनवरी 2015 तक रहेगी। इससे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। अगले वर्ष 15 जनवरी से फिर विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। आैर शादी विवाहो की धूम शुरू हो जाएगी।


malmas

सूर्य के मलिन होने से नहीं होते शुभ कार्य

पंडित पहृलाद शर्मा के अनुसार खरमास में सूर्य जो है वह धनु राशि में प्रवेश करेगा और मकर संक्रांति तक इसी स्थिति में रहेगाण् मान्यता है कि सूर्य जब धनु राशि में विद्यमान होता है तो इस दौरान मांगलिक कार्य शुभ नहीं माने जाते। इस दौरान सूर्य मलीन हो जाता है। चूंकि विवाह के लिए सूर्य एक महत्वपूर्ण कारक ग्रह है इसलिए धनुर्मास में विवाह पर रोक रहेगी।

raipur-Bar me Mali samaj samuhik vivah-07

15 जनवरी को पहला सावा

मल मास हटने के बाद पहला सावा जनवरी में 15, 21, 28 व 29, फरवरी में 4 17 24 और संवत्सर 2072 के आखिरी महीने मार्च फाल्गुन में मात्र दो मुहूर्त 5 व 10 मार्च ही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो