जयपुर

बच्चे को नहीं आया गणित का सवाल तो मां का पड़ा दिल का दौरा

बच्चे को बार-बार समझाने के बावजूद नहीं आ रहा था सवाल, मां आया गया था गुस्सा

जयपुरNov 08, 2019 / 11:12 am

Shalini Agarwal

बच्चे को नहीं आया गणित का सवाल तो मां का पड़ा दिल का दौरा

पेरेंट्स बनना कोई आसान काम नहीं है। बच्चों की तमाम परेशानियों को झेलना पड़ता है। उन्हें पालने के लिए बहुत सारी सहनशक्ति चाहिए लेकिन चीन में एक मां की सहनशक्ति चुक गई और जो हुआ, तो फिर उसकी जान पर ही बन आई। दरअसल इस महिला का बच्चा गणित का एक छोटा सा सवाल नहीं कर पाया था और मां को दिल का दौरा ही पड़ गया। चीन के हुबई में रहने वाले 36 साल की वांग अपने बेटे की होमवर्क में मदद कर रही थी, तभी उसका प्राइमरी 3 में पढऩे वाला बेटा बार-बार समझाने के बावजूद गणित का एक सवाल हल नहीं कर पा रहा था। इससे वांग को गुस्सा आना शुरू हो गया। वांग के मुताबिक, मैंने उसे कई बार समझाया लेकिन वह सवाल हल नहीं कर पा रहा था। मैं गुस्से से उबल पड़ी। इसके बाद मेरे दिल की धडक़न अचानक से तेज हो गई और मुझे सांस लेने में परेशानी होने लगी।’ वांग ने तुरंत अपने पति को फोन किया, जो उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। झिनहुआ अस्पताल के इंटरनल मेडीसन विभाग के डॉक्टर यांग झियाओएक्युइ के मुताबिक, वांग को दिल का दौरा पड़ा था। यांग के मुताबिक, अगर उन्हें अस्पताल लाने में थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो उनका दिल काम करना बंद देता।
डॉक्टर्स के मुताबिक, अस्वस्थकर डाइट और स्ट्रेस वांग जैसे युवा मरीजों में दिल की बढ़ती बीमारियों का एक बड़ा कारण है। रात में दांत साफ करने के बाद वांग रोजाना अपने बेटे की होमवर्क में मदद करती थी। उसने माना कि वह अक्सर उस पर झल्ला उठती थी लेकिन उसने कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि यह इतना गंभीर हो सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक, नकारात्मक भावनाएं जैसे स्ट्रेस और गुस्सा न केवल पेरेंट्स की सेहत पर असर डालते हैं, बल्कि इनका बुरा प्रभाव बच्चों पर भी पड़ता है। गुस्से और तनाव का वातावरण जब लंबे समय तक घर में रहता है तो बच्चे की सेल्फ एस्टीम उससे प्रभावित होती है, जिससे उसके व्यक्तित्व में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.