scriptनशा मुक्ति केंद्र चलाने वाला देखता था गंदी फिल्में, फिर एक रात हुआ ऐसा कि.. | one running the drug addiction center used to watch dirty movies | Patrika News

नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाला देखता था गंदी फिल्में, फिर एक रात हुआ ऐसा कि..

locationजयपुरPublished: Jan 23, 2020 08:50:19 pm

Submitted by:

Dinesh Gautam

चाईल्‍ड प्रोनोग्राफी के विडियो सोशल साईट पर देखने व विडियो वायरल करने वाले व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार

child.jpg
सोशल साइट पर पोर्नोग्राफी देखने और वीडियो वायरल करने वाले को एसओजी की एक साइबर इंवेस्टिगेशन टीम ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश में एसओजी की चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पहली कार्रवाई है।
एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी की साइबर क्राईम इन्वेस्टीगेशन यूनिट द्वारा नेशनल साइबर क्राईम पोर्टल की मॉनिटरिंग की जाती है जिसके द्वारा आमजन की साइबर क्राईम संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाता है, साथ ही रेप, पोर्न विडियो, चाइल्ड पोर्नाेग्राफ्री की शिकायतों पर आवश्यक निहित कानूनी कार्यवाही की जाती है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में उक्‍त कार्यवाही को अंजाम देने के क्रम में पोर्टल पर कार्यरत सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र शर्मा को चाईल्‍ड प्रोनोग्राफी पर जांच सौपी गई उनकी जांच रिर्पाेट पर राज्‍य में पहली बार चाईल्‍ड प्रोनोग्राफी के विडियो सोशल साईट पर देखने व विडियो वायरल करने वाले व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गजेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अकबर खाननिवासी-रामावाली श्रीगंगानगर हाल पोस्ट ऑफिस, वार्ड नं. 09, श्री गंगानगर है। आरोपी एक प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र चलता है। अकबर खान एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके खिलाफ पूर्व में रायसिंहनगर व श्रीगंगानगर में संगीन मारपीट के प्रकरण दर्ज है। अकबर खान ने 27 दिसंबर को रात 1.04 बजे मोबाइल फोन से वाट्सएप ग्रुप “ गंगानगर का राजनीतिक अखाङा ” में एक चाइल्ड पोर्नाेग्राफी का 1 मिनट 14 सेकिण्ड का वीडियो अपलोड किया। जिसको लेकर ग्रुप के सदस्यों ने एतराज जताया, इस कारण ग्रुप के एडमिन रजत स्वामी निवासी श्रीगंगानगर ने अकबर खान को वाट्सएप ग्रुप से हटा दिया। इस ग्रुप के श्रीगंगानगर जिले के संभ्रात एवं राजनैतिक व्यक्ति भी सदस्य हैं जिनमें से चंद्र कुमार सोनी जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उन्होने अकबर खान द्वारा ऐसा वीडियो वायरल करने को लेकर एक शिकायत नेशनल साइबर क्राईम पोर्टल के स्टेट पोर्टल पर दर्ज करवाई थी, उक्त शिकायत के क्रम में ही सीसीयूआई द्वारा उक्त प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान अनुसंधानकर्ता ने श्रीगंगानगर जाकर सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र कुमार सोनी से तफ्तीश की जाकर उनके मोबाइल फोन जिसमें संचालित वाट्सएप पर अकबर खान ने कथित वीडियो वायरल किया था, की साक्ष्य मौजूद थी, को जब्त किया। इस वाट्सएप ग्रुप “ गंगानगर का राजनीतिक अखाङा ” के एडमिन व अन्य सदस्यों से साक्ष्य एकत्रित की और अकबर खान को श्रीगंगानगर से प्रकरण में गिरफ्तार किया गया जिसे आज संबंधित न्‍यायालय में पेश किया जाकर 4 दिन का पीसी लिया गया जिससे तफ्तीस की जाकर पता लगाया जायेगा कि इस प्रकार के चाईल्‍ड प्रोनोग्राफी के विडियो उसने कहां से प्राप्‍त किये थे व ग्रुप में भेजने का उसका उद्देश्‍य क्‍या था और कौन-कौन इस अपराध में सम्मिलित हैा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो