जयपुर

एनकाउंटर से एक दिन पहले आज ही के दिन राजस्थान आया था आनन्दपाल

आनन्दपाल एनकाउंटर को हुआ एक साल

जयपुरJun 23, 2018 / 04:30 pm

pushpendra shekhawat

एनकाउंटर से एक दिन पहले आज ही के दिन राजस्थान आया था आनन्दपाल

जयपुर। राजस्थान में आतंक का पर्याय बन चुका आनन्दपाल फरारी के बाद 23 जून, 2017 को ही वापस राजस्थान लौटा था। एसओजी उसके पीछे बुरी तरह से पडी हुई थी। राजस्थान लौटने के एक दिन बाद 24 जून, 2017 की देर रात चूरू के मालासर में पुलिस और आनन्दपालके बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड में आनन्दपाल को मार गिराया गया था।
 

सात दिन पहले मिली थी सूचना
भले ही आंनदपाल एनकाउंटर से एक दिन पहले ही राजस्थान आया था, लेकिन उसके आने की खबर एसओजी को सात दिन पहले ही मिल गई थी, इसकी चलते उसकी घेराबंदी की गई।
 

एक महीने तक किया पीछा, फिर मिली सफलता
एनकाउंटर से पहले आनंदपाल का एसओजी की टीम पिछले एक माह से पीछा कर रही थी। टीम ने 24 जून, 2017 को आनंदपाल के भाई विक्की और गुर्गे देवेन्द्र उर्फ गट्टू को हरियाणा में पकड़ा था। सिरसा गई टीम में उप अधीक्षक विद्याप्रकाश, निरीक्षक सूर्यवीर सिंह, एसओजी के कांस्टेबल हरिराम व दो स्पेशल कमांडो थे। दोनों ने पूछताछ में आनंदपाल के श्रवण सिंह के घर में होने का बताया था। एसओजी की टीम ने तुरन्त रात को ही मालासर गांव पहुंच गई।
 

आनंदपाल ने चलाई सौ से अधिक गोलियां
पुलिस से घिरा देख आनन्दपाल ने दो एके-47 से लगातार गोलीबारी की। आनंदपाल ने पुलिस पर सौ से अधिक गोलियां दागी। पुलिस टीम ने भी लगातार फायरिंग की। दोनों तरफ से लगातार करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई। फायरिंग के बाद गोली लगने से आनंदपाल की मौत हो गई।
 

इनकी रही अहम भूमिका
एक बार फिर आंनदपाल की घेराबंदी और एनकाउंटर में एसओजी के दो एएसपी की भूमिका अहम रही। एएसपी संजीव भटनागर 2012 में फागी में आनंदपाल को पकडऩे वाली टीम में शामिल थे, जबकि करन शर्मा ने हाल में ही हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग गिरोह का खुलासा किया था। एएसपी संजीव भटनागर को ऑपरेशन आनंदपाल के लिए तैनात किया गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.