scriptOne year imprisonment in check bounce case of 50 thousand: Jaipur cour | 50 हजार के चेक बाउंस मामले में एक साल की सजा, चेक बाउंस मामलों में दूसरे स्थान पर मौजूद राजस्थान में अदालतों ने शुरू की सख्ती | Patrika News

50 हजार के चेक बाउंस मामले में एक साल की सजा, चेक बाउंस मामलों में दूसरे स्थान पर मौजूद राजस्थान में अदालतों ने शुरू की सख्ती

locationजयपुरPublished: May 11, 2022 01:40:15 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

राजस्थान में चेक बाउंस के बढ़ते मामले देखकर अब राजस्थान की अदालतों ने इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। ऐसे ही एक मामले में जयपुर की एक एन आई एक्ट अदालत में आरजेएस अधिकारी नीतू गुप्ता ने अभियुक्त को एक साल जेल की सजा सुनाई है। मामला सिर्फ 50 हजार के चेक के बाउंस से जुड़ा हुआ था। लेकिन इस मामले में माननीय जज ने ये नोट किया है कि चेक अनादरण के मामलों की बाढ़ आ गई है जबकि पिछले दिनों इस प्रकार के मामलों में अधिकतम सजा को बढ़ाकर दो साल किया गया है।

untitled-design-38.jpg
जयपुर। चेक बाउंस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राजस्थान की अदालतों ने अब इन पर सख्त रुख अपना लिया है। इसी क्रम में जयपुर की एक अदालत ने अब 50 हजार के चेक बाउंस के एक मामले में आरोपी को एक साल की सजा और 90 हजार का प्रतिकर भुगतान करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में चेक बाउंस के बढ़ते मामलों के प्रति अपना रोष भी जाहिर किया है। अदालत ने कहा है कि चेक बाउंस के बढ़ते मामलों ने समाज व देश की अर्थ व्यवस्था को विपरीत रूप से प्रभावित किया है। इसलिए अब इन मामलों को देखने के लिए अब सरकार को अलग से अदालतों की स्थापना भी करनी पड़ा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.