script

प्यज के भावों में भारी उछाल, फुटकर में मिल रहे 100 रुपए प्रतिकिलो हुई कीमत

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2019 03:01:38 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

शादी के सीजन और आवक कम होने से बढ़े प्याज के भाव, फुटकर में प्याज 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो के स्तर पर पहुंच रहे

jaipur Mandi

प्यज के भावों में भारी उछाल, फुटकर में मिल रहे 100 रुपए प्रतिकिलो हुई कीमत

जयपुर. jaipur mandi Bhav: शादी पार्टी के सीजन के चलते और आवक कम होने की वजह से होने की वजह से प्याज के दामों में फिर उछाल आ गया है। पिछले दो-तीन दिनों से प्याज की कीमतों में फिर तेज उछाल आया हुआ है। इन दिनों जयपुर की मुहाना मंडी में प्याज के भाव 45 से 55 रुपए ( Latest Market News ) किलो चल रहे हैं। इस कारण फुटकर में प्याज के भाव 80 से 100 रुपए किलो के स्तर पर पहुंच रहे हैं। प्याज की कीमतों में उछाल की वजह बारिश को भी माना जा रहा है। बारिश की वजह से महाराष्ट्र और दक्षिण से आने वाले प्याज की आपूर्ति घट गई है।
झालावाड़ का प्याज आने पर भिर सकते हैं भाव

वहीं अलवर से आने वाले प्याज से मांग में इस कमी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। नवंबर अंत तक झालावाड़ से भी प्याज आना शुरू हो जाएगा। इसके बाद प्याज के दामों कमी आ सकती है।
मटर फली के दाम बढ़े

वहीं दूसरी ओर मुहाना फल-सŽजी मंडी में गुरुवार को थोक में मटर फली के दाम थोड़े ऊपर दिखाई दिए। जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया, सर्दियों के चलते मटर फली के दाम ऊपर रहे वहीं फूल गोभी के दाम कल के मुकाबले नीचे आए। वहीं दूसरी ओर फुटकर में नए आलू के दाम भी बढ़ गए हैं। आलू 20 रुपए से 30 रुपए प्रतिकिलों के भाव से मिल रहा है।
आज के थोक भाव

आलू 8-11
नया आलू 17-19
मटर फली देसी 36-38
मटर पेंसिल 58-60
ह्रश्वयाज 35-52
टमाटर देसी 12-14
टमाटर हाइब्रिड 15-16
भिंडी 26-30
अदरक 55-56
नींबू 25-27
लौकी 16-20
फूल गोभी 23-27
पāाा गोभी 19-20
तरककड़ी 10-14
बैंगन 5-10
शकरकंद 14-16
सिंघाडा 10-12
करेला स्टार 28-30
करेला लंबा 17-20
खीरा देसी 20-22
खीरा चाइनीज 26-28
ग्वार फली 38-40
चौलाई फली 40-42
मिर्ची 11-12
मिर्ची पिकाडोर 11-12
मिर्ची बारीक 14-16
शिमला मिर्च 25-26
हरा धनिया 14-16
पालक 8-12
मैथी 12-15
पुदीना 20-25
मूली 6-8
कद्दू 7-12
टिंडा 56-60
गाजर 18-22
मोगरी 35
आंवला 15-16
परवल 35-38
(भाव प्रतिकिलो रुपए में)

ट्रेंडिंग वीडियो