scriptबिना ओटीपी नम्बर मांगे ही खाते से निकाले पौने दो लाख रुपए, बैंक प्रबंधन भी सकते में… | Online Account Fraud : 1 Lakh 85 Thousand Rupees Fraud From Account | Patrika News

बिना ओटीपी नम्बर मांगे ही खाते से निकाले पौने दो लाख रुपए, बैंक प्रबंधन भी सकते में…

locationजयपुरPublished: Apr 21, 2020 07:07:56 pm

Submitted by:

abdul bari

लॉक डाउन ( Lockdown In Jaipur ) के दौरान अभी तक ओटीपी नम्बर मांगकर या वाट्सएप पर लिंक भेजकर बैंक खाते से रुपए पार होने के मामले ( Online fraud case ) सामने आए, लेकिन अब एक जने के खाते से बिना ओटीपी नम्बर के ही 1 लाख 85 हजार पार हो गए।

सस्ती बाइक के लिए लिंक ओपन करते ही 99 हजार पार

सस्ती बाइक के लिए लिंक ओपन करते ही 99 हजार पार

जयपुर.
लॉक डाउन ( Lockdown In Jaipur ) के दौरान अभी तक ओटीपी नम्बर मांगकर या वाट्सएप पर लिंक भेजकर बैंक खाते से रुपए पार होने के मामले ( Online fraud case ) सामने आए, लेकिन अब एक जने के खाते से बिना ओटीपी नम्बर के ही 1 लाख 85 हजार पार हो गए। जिससे पीड़ित के साथ बैंक प्रबंधन भी सकते हैं।
विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम शाखा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बजाज नगर निवासी अजीज बग्गा पुत्र गुरमीत सिंह बग्गा के बैंक खाते से 1 लाख 85 हजार रुपए पार हो गए। बग्गा के पास बैंक शाखा से रुपए निकालने का मैसेज मोबाइल पर आया, जिसे देखकर उसका माथा ठनक गया तथा तुरंत ही बैंक शाखा में सम्पर्क साधा। उसने अधिकारियों को बताया कि वह लॉक डाउन के दौरान घर पर है, रुपए निकालने के लिए बैंक नहीं आया। फिर रुपए किसने निकाले। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने अपने स्तर पर इसकी जांच की। इसकी प्राथमिकी भी अजीज बग्गा ने प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है।

अभी तक इस प्रकार निकाले गए रुपए


इस घटना से पहले ऑनलाइन ठगी के शातिर बदमाशों ने वाट्सएप पर लिंक भेज या ओटीपी नम्बर मांगकर रुपए निकालने की वारदातों को अंजाम दिया था। वसुन्धरा कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार, महेश नगर थाने के निवासी मनीष कुमार शर्मा, नायला रोड निवासी हनुमान प्रसाद शर्मा के खाते से रुपए पार हुए थे। इनके वाट्सएप पर आरोपियों ने लिंक भेजा था, जिसे खोलते ही रुपए पार हो गए। इसके अलावा कुछ लोगों से फोन कर ओटीपी नम्बर मांगा गया। ओटीपी नम्बर देने के बाद बैंक खाते से रुपए निकाले गए। इन मामलों की विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम शाखा जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो