घर बैठे निशुल्क मिल सकेगी सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह
-

जयपुर. कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार और केंद्रीय एडवाइजरी के चलते जहां हर व्यक्ति अपने आपको आइसोलेट करते हुए अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए जो बीमार हैं, उनको घर बैठे निशुल्क डॉक्टरी सलाह के लिए महावीर जयपुरिया राजस्थान हॉस्पिटल की ओर से अनूठी पहल की गई है। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. एस.एस.अग्रवाल और अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेडिसिन, जनरल सर्जरी, प्रसूति, स्त्री रोग, शिशु रोग, मानसिक रोग, नशामुक्ति, हृदय रोग, ब्रेन की बीमारी(न्यूरो) और दंत रोग की सलाह ले सकते हैं। यह एक डिजिटल सुविधा है। इसके लिए अस्पताल के नंबर पर फोन कर ऑपरेटर को नाम, वॉट्सऐप नंबर, उम्र, की जानकारी देनी होगी। अपॉइंटमेंट फिक्स होने पर डॉक्टर आपको वॉट्सऐप कॉल करेंगे। कॉल के समाप्त होने पर डाक्टर आपको प्रिसक्रिप्शन का पर्चा वॉट्सऐप पर फोटो खींच कर भेजेंगे।
अपॉइंटमेंट कब और कैसे बुक़ करें?
आप हेल्पलाइन नम्बर 01412720020 पर सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक कॉल कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं|
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज