जयपुर

एक साल से अटकी असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू

कॉलेज शिक्षा शिक्षा विभाग 918 सहायक आचार्यों (असिसटेंट प्रोफेसर ) की भर्ती करेगा। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 31 विषयों में सहायक आचार्यों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन फॉर्म सोमवार से भरने शुरू होंगे।

जयपुरNov 09, 2020 / 10:51 pm

Gaurav Mayank

एक साल से अटकी असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू

जयपुर। कॉलेज शिक्षा शिक्षा विभाग 918 सहायक आचार्यों (असिसटेंट प्रोफेसर ) की भर्ती करेगा। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 31 विषयों में सहायक आचार्यों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन फॉर्म सोमवार से भरने शुरू होंगे। राज्य में संभाग, जिला, उपखंड स्तर पर 290 कॉलेज संचालित हैं। मौजूदा वक्त इनमें करीब 4 हजार रीडर और लेक्चरर कार्यरत हैं। सरकार और उच्च शिक्षा विभाग स्तर पर विषयवार 918 व्याख्याताओं की भर्ती कराई जानी है।
सालभर से अटकी थी भर्ती
सत्र 2018-19 में ही 918 कॉलेज शिक्षकों की भर्ती अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग और कॉलेज शिक्षा विभाग के बीच घूम रही थी। आयोग स्तर पर पदों के वर्गीकरण-परीक्षण और तकनीकी बिंदुओं के अध्ययन के बाद जवाब भी भेजे गए। लेकिन भर्ती का मुर्हूत नहीं निकल पाया।
थी गुड एकेडेमिक रिकॉर्ड की फांस
यूजीसी और केंद्र-राज्य सरकार स्तर पर अभ्यर्थियों-विद्यार्थियों के नौकरी संबंधित आवेदन के लिए गुड एकेडेमिक रिकॉर्ड का प्रावधान रखा गया है। अभ्यर्थियों के लिए दसवीं, बारहवीं, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर तक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्ति की अनिवार्यता रखी गई है। दसवीं से स्नातकोत्तर तक किसी भी कक्षा में 55 प्रतिशत से कम अंक होने पर अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं होते हैं।
विषय और पद (आयोग के अनुसार)
बॉटनी-33, केमिस्ट्री-40, गणित-34, फिजिक्स-35, जूलॉजी-30, एबीएसटी-82, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-127, ईएएफएम-56, टेक्सटाइल डाइंग-1, जियोलॉजी-8, लॉ-8, ड्राइंग एंड पेंटिंग-10, इकोनॉमिक्स-47, अंग्रेजी-55, भूगोल-48, हिंदी-66, इतिहास-50, सोशोलॉजी-42, म्यूजिक(वोकल)-3, फिलॉसोफी-2, राजनीति विज्ञान-57, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-6, संस्कृत-39, उर्दू-5, होम साइंस(फूड न्यूट्रिशियन)-5, होम साइंस (एज्यूकेशन एक्सटेंशन)-8, होम साइंस (होम मैनेजमेंट )-7, होम साइंस (चाइल्ड डवेलपमेंट)-5, होम साइंस (क्लॉथ टेक्सटाइल)-6, एग्रीकल्चर एनेटॉमोलोजी-1, पंजाबी-2

Home / Jaipur / एक साल से अटकी असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.