scriptमहिला शिक्षिका पद के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार स्थगित | Online interview postponed for the post of female teacher | Patrika News

महिला शिक्षिका पद के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार स्थगित

locationजयपुरPublished: Aug 04, 2020 05:01:13 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कस्तूरबा गांधी बालिका,मेवात बालिका आवासीय विद्यार्थियों में होना है पदस्थापन

महिला शिक्षिका पद के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार स्थगित

महिला शिक्षिका पद के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार स्थगित

महिला शिक्षिका पद के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार स्थगित
कस्तूरबा गांधी बालिका,मेवात बालिका आवासीय विद्यार्थियों में होना है पदस्थापन
वार्डन के रिक्त पदों पर भी होनी थी प्रतिनियुक्ति
5 से 7 अगस्त तक होने वाले साक्षात्कार स्थगित
20 अगस्त तक होने हैं साक्षात्कार
अन्य तारीखों पर होने वाले साक्षात्कार यथावत
राजस्थान शिक्षा परिषद की ओर से समग्र शिक्षा के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में महिला शिक्षकों के पदस्थापना के लिए होने वाले 5 से 7 अगस्त तक के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। साक्षात्कार 5 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलने हैं।इन साक्षात्कारों के जरिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के साथ ही मेवात बालिका आवासीय विद्यार्थियों में शिक्षिका और वार्डन के रिक्त पदों पर पदस्थापनाा और प्रतिनियुक्ति दी जानी है। अन्य तारीखों पर होने वाले साक्षात्कार यथावत रहेंगे। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वर्ष 2006-07 में भारत सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली आवसीय विद्यालयों की एक श्रृंखला के तहत प्रारंभ किया गया था| जिसके तहत देश में कुल 750 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) खलने का लक्ष्य रखा गया है| इसके तहत बच्चियों को 12वीं तक की हॉस्टल सुविधा युक्त शिक्षा प्रदान किया जात है| कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) के तहत केंद्र और राज्य सरकारें 75:25 के अनुपात में खर्च का वहन करती हैं|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो