जयपुर

ऑनलाइन जॉब ढूंढना पड़ा भारी, युवती को लगाया करीब 6 लाख रुपए का चूना

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरFeb 07, 2019 / 10:58 am

Mridula Sharma

जयपुर. शहर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब छह लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। करणी विहार क्षेत्र स्थित रंगोली गार्डन निवासी ममता ने मंगलवार को विशेष अपराध एवं साइबर अपराध आयुक्तालय में मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक उर्मिला ने बताया कि पीडि़ता ने अक्टूबर 2018 में जॉब पोर्टल फास्ट नौकरी डॉट कॉम का नम्बर लेकर नौकरी की बात की। पोर्टल संचालकों ने सिक्योरिटी राशि के नाम पर 1 नवंबर 2018 को करीब 18,500 रुपए जमा करवा लिए और कहा कि आपका रजिस्ट्रेशन कर लिया है। आपके लिए नौकरी मिलते ही बता देंगे। फिर शातिरों ने
युवती को एक कंपनी में नौकरी बताई और कहा कि आपको और रुपए जमा करवाने होंगे। इसके बाद शातिरों ने पीडि़ता से नौ बार में कुल 5 लाख 38 हजार रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए। शातिर पहले तो उसे टालते रहे, फिर फोन बंद कर लिया।
इधर फर्जी कंपनी में किया 69 हजार का निवेश
विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ज्यादा मुनाफे के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। इस संबंध में पीडि़त श्रीराम नगर झोटवाड़ा निवासी सोनू सैन ने मंगलवार को मामला दर्ज करवाया है। एएसआइ हरिसिंह ने बताया कि सोनू को किसी ने कंपनी बज बाइक सर्विसेज का पर्चा दिया, जिसमें लिखा था कि 69 हजार रुपए निवेश करने पर हर महीने एक साल तक 92 हजार रुपए का मुनाफा मिलेगा।
पीडि़त ने पर्चे पर लिखे पते पर विद्याधर नगर के एक मॉल में स्थित कंपनी में जाकर पता किया। इसके बाद उसने चैक के जरिए कंपनी में करीब 69 हजार रुपए जमा करवा दिए। लेकिन कंपनी ने जब मुनाफा नहीं दिया तो वह उसके ऑफिस गया, जहां उसे टरका दिया। इसके बाद फोन पर संपर्क किया तो फोन नंबर बंद मिला। पीडि़त को पता चला कि वह कंपनी फर्जी थी और लोगों का पैसा लेकर भाग गई।

Home / Jaipur / ऑनलाइन जॉब ढूंढना पड़ा भारी, युवती को लगाया करीब 6 लाख रुपए का चूना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.