scriptऑनलाइन कोर्स से 20 प्रतिशत क्रेडिट लागू करें यूनिवर्सिटीज: एआईसीटीई | online mooc course | Patrika News

ऑनलाइन कोर्स से 20 प्रतिशत क्रेडिट लागू करें यूनिवर्सिटीज: एआईसीटीई

locationजयपुरPublished: May 19, 2020 08:30:26 pm

Submitted by:

Pushpendra Sharma

साल में दो बार कॉलेज में देनी होगी स्टूडेंट्स को लिस्ट

ऑनलाइन कोर्स से 20 प्रतिशत क्रेडिट लागू करें यूनिवर्सिटीज: एआईसीटीई

ऑनलाइन कोर्स से 20 प्रतिशत क्रेडिट लागू करें यूनिवर्सिटीज: एआईसीटीई

जयपुर. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, निदेशक और प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने यहां ऑनलाइन एजुकेशन के लिए मौजूद स्वयं पोर्टल से कोर्स लेकर 20 प्रतिशत क्रेडिट सिस्टम लागू करें। काउंसिल ने संबद्ध विश्वविद्यालयों को कहा है कि वे अपने कॅरिकुलम में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) को शामिल करें और हर सेमेस्टर इसके लिए २० प्रतिशत क्रेडिट विद्यार्थियों को दें। हर साल दो बार नोटिफाई करें काउंसिल के चेयरमैन अनिल सहस्त्रबुद्धे का कहना है कि कॉलेजों के रजिस्ट्रार साल में दो बार 1 जून और 1 नवंबर को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करें और आने वाले सेमेस्टर में मूक कोर्स की लिस्ट दें। उल्लेखनीय है कि काउंसिल ने देशभर की तकनीकी यूनिवर्सिटीज के लिए मॉडल कॅरिकुलम बनाकर दिया है, इसमें उन्होंने मूक कोर्सेज को शामिल किया है।
क्या हैं मूक कोर्सेज

एआईसीटीई, यूजीसी, इग्नू, आईआईएम, एनसीईआरटी समेत देश की नामी शिक्षण संस्थाएं इसकी नेशनल कॉर्डिनेटर हैं। देश के टॉप एजुकेशनिस्ट की ओर से इस पोर्टल पर इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आट्र्स और स्कूल रिलेटेड कोर्स तैयार किए गए हैं। विद्यार्थी को कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ऑनलाइन ही पढ़ाई करनी होती है। प्ले स्टोर पर इसकी एप भी मौजूद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो